आमतौर पर खामोश रहने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तेवर अब आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के खिलाफ काफी आक्रमक हो गए हैं. पिछले 3 दिनों से लगातार नीतीश ट्विटर के जरिए लालू प्रसाद पर हमले पर हमले बोल रहे हैं. आज एक बार फिर मुख्यमंत्री ने लालू प्रसाद पर भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा हमला बोला.
आरजेडी सुप्रीमो पर तंज कसते हुए नीतीश कुमार ने ट्विटर पर लिखा “भ्रष्टाचार शिष्टाचार है, उसके खिलाफ कार्रवाई अनाचार है”. इस ट्वीट के जरिए नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद और उनके परिवार के ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर तंज कसा.
भ्रष्टाचार शिष्टाचार है।
उसके खिलाफ कार्रवाई अनाचार है !!
— Nitish Kumar (@NitishKumar) November 30, 2017
राज्य सरकार द्वारा 'Z' Plus और SSG की मिली हुई सुरक्षा के बावजूद केंद्र सरकार से NSG और CRPF के सैकड़ों सुरक्षा कर्मियों की उपलब्धता के जरिए लोगों पर रौब गांठने की मानसिकता, साहसी व्यक्तित्व का परिचायक है!
— Nitish Kumar (@NitishKumar) November 28, 2017
सूत्रों की मानें तो इस ट्वीट के जरिए नीतीश कुमार नया संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि लालू प्रसाद के लिए भ्रष्टाचार हमेशा शिष्टाचार रहता है और अगर कोई भी इसके खिलाफ कार्रवाई करता है तो वह कार्रवाई अनाचार या फिर गलत होता है.
गौरतलब है कि विधानसभा के मौजूदा मानसून सत्र के दौरान विपक्ष सरकार पर काफी आक्रमक है और लगातार बिहार में उजागर हो रहे घोटाले को लेकर हल्ला बोल की मुद्रा में है. खासकर जिस तरीके से तेजस्वी यादव नीतीश सरकार पर भ्रष्टाचार और घोटाले का आरोप लगा रहे हैं, उसको देखते हुए नीतीश कुमार का यह ट्वीट काफी महत्वपूर्ण है.
जान की चिंता, माल-मॉल की चिंता,
सबसे बड़ी देशभक्ति है !
— Nitish Kumar (@NitishKumar) November 29, 2017
इस ट्वीट के जरिए नीतीश अपने सरकार पर हो रहे तीखे हमले की धार कम करके वापस लालू प्रसाद और उनके परिवार के ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को उजागर कर रहे हैं.
इससे पहले पिछले दो दिनों में नीतीश कुमार ने लालू की सुरक्षा घटाए जाने के बाद उनकी चिंता को लेकर ट्वीट किया था और कहा था कि लालू प्रसाद अपने आसपास भारी सुरक्षा का घेराव रौब झाड़ने के लिए करते हैं.