बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मानते हैं कि लोग नए साल का जश्न शराब के साथ मनाने के लिए अभी से ही जुगाड़ में लग गए हैं. नए साल के जश्न पर कहीं शराबबंदी की हवा ना निकल जाए इसी आशका को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री ने राज के तमाम थानेदारों को चेता दिया है.
अपने निश्चय यात्रा के तीसरे चरण में पूर्णिया पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को लोगों के साथ जनसंपर्क के दौरान थानेदारों को यह कहकर हड़काया कि अगर उन्हें नए साल का जश्न शराब के साथ मनाते हुए या फिर शराब पीकर हुल्लड़ मचाते हुए ऐसी कोई भी खबर उनके कानों तक पहुंची तो फिर संबंधित थानाध्यक्षों की खैर नहीं.
नीतीश ने चेतावनी दी कि अगर नए साल के जश्न के दौरान मुझे किसी प्रकार की खबर मिली कि लोग शराब पीकर नए साल का आगाज कर रहे हैं या फिर शराब पीकर हुड़दंग कर रहे हैं तो संबंधित थानाध्यक्षों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस वक्त तीसरे चरण के निश्चय यात्रा पर हैं. इस दौरान वो सीमांचल के इलाकों का दौरा कर रहे हैं. जिसमें अररिया, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार शामिल है. निश्चय यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री सभी जिलों में सात निश्चय कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहे विकास कार्यों का जायजा ले रहे हैं और संबंधित योजनाओं की समीक्षा भी कर रहे हैं.
गौरतलब है कि निश्चय यात्रा के दौरान नीतीश कुमार शराबबंदी को लेकर आम जनता से फीडबैक भी ले रहे हैं. इसी दौरान उन्हें जब पता चला कि लोग नए साल का जश्न शराब के साथ मनाने के लिए अभी से ही जुगाड़ में लग गए हैं. इसलिए इसे लेकर नीतीश कुमार ने थानाध्यक्षों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का ऐलान किया.