scorecardresearch
 

नीतीश कुमार की लालू प्रसाद यादव को चेतावनी- 'बंद करें हुल्लड़बाजी'

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है. नीतीश ने लालू को चेतावनी दी है कि वो हुल्लड़बाजी बंद कर दें.

Advertisement
X
नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है. नीतीश ने लालू को चेतावनी दी है कि वो हुल्लड़बाजी बंद कर दें. दिल्ली से लौटने के बाद पटना एयरपोर्ट पर नीतीश कुमार ने कहा कि जिस तरीके से विधानसभा अध्यक्ष के घर पर पत्थरबाजी की गई उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.

Advertisement

नीतीश ने कहा जिन लोगों ने पत्थरबाजी की है उन पर वीडियो फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. नीतीश कुमार ने कहा कि उनके (लालू) घर में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है और वो जिम्मेदार दूसरे को ठहरा रहे हैं. पहले वो अपना घर ठीक करें. अगर उनकी पार्टी के लोग जेडीयू में आना चाहते है तो उन्हें कैसे रोका जा सकता है, उनका तो स्वागत ही करेंगे.

नीतीश कुमार ने कहा कि हम पर तो वो आरोप लगाते रहते हैं, लेकिन जिस तरीके से एक महादलित विधानसभा अध्यक्ष पर आरोप लगाया गया कि वो बहुत गंभीर है. जिसके घर खुद शीशे के हैं वो दूसरों पर पत्थर नही फेंका करते. खुद तो सजायाफ्ता हैं सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर बाहर हैं और दूसरों पर आरोप लगा रहे हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने अंतरिम व्यवस्था की है और आखरी फैसला नहीं है ये. फिर भी इस तरह का आचरण करने का क्या मतलब है, जो भी मामला है उसका तकनीकी पक्ष मैं नहीं जाना चाहता हूं. लेकिन इसमें अभी जेडीयू का पक्ष आना बाकी है. लोगों को कानून का ज्ञान ही नहीं है.

Advertisement
Advertisement