scorecardresearch
 

अगले साल चुनावों में JDU-RJD गठबंधन जीता तो CM बनेंगे नीतीश कुमार: मांझी

बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि अगर अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में आरजेडी-जेडीयू गठबंधन बहुमत में आता है तो नीतीश कुमार ही सीएम की कुर्सी पर बैठेंगे. जीतन राम मांझी ने नीतीश का नाम उछालकर बिहार में बड़ी सियासी हलचल पैदा कर दी है. बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं.

Advertisement
X
FILE PHOTO: नीतीश कुमार और लालू यादव
FILE PHOTO: नीतीश कुमार और लालू यादव

बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि अगर अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में आरजेडी-जेडीयू गठबंधन जीतता है तो नीतीश कुमार ही सीएम की कुर्सी पर बैठेंगे. जीतन राम मांझी ने नीतीश का नाम उछालकर बिहार में बड़ी सियासी हलचल पैदा कर दी है. मालूम हो कि बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा की 10 सीटों पर उपचुनाव से ठीक पहले जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस ने हाथ मिला लिया था. बिहार में बीजेपी को रोकने के लिए ये 'महागठबंधन' बनाया गया. यह गठबंधन राजनीतिक रूप से तीनों पार्टियों के लिए एक बड़ा फैसला है, लेकिन हैरानी की बात ये थी कि इस ऐलान के वक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में न नीतीश कुमार पहुंचे थे और न ही लालू यादव. तीनों पार्टी के प्रदेश अध्यक्षों ने ही गठबंधन का ऐलान किया था.

समझौते के मुताबिक उपचुनाव में 10 में चार-चार सीटों पर आरजेडी और जेडीयू, जबकि दो सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेंगी. गौरतलब है कि बिहार की दस विधानसभा सीटों नरकटियागंज, राजनगर, जाले, छपरा, हाजीपुर, मोहिउद्दीननगर, परबत्ता, भागलपुर, बांका और मोहनिया पर आगामी 21 अगस्त को उपचुनाव कराए जाएंगे. इनमें में से 6 सीटें बीजेपी के पास थीं.

Advertisement
Advertisement