बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केन्द्र सरकार का विरोध करने का नायाब तरीका ढूंढा है. भूमि अधिग्रहण कानून का विरोध वो उपवास पर रह कर करेंगे. 24 घंटे का उनका उपवास 14 मार्च की सुबह से शुरू होगा, लेकिन इस उपवास के दिन वो अपने योग की दिनचर्या भी जारी रखेंगे.
नीतीश कुमार 14 मार्च की सुबह जनता दल (यू) के पटना स्थित दफ्तर में उपवास की शुरुआत करेंगे. यानी अपने आवास से सुबह सुबह वो जेडीयू के दफ्तर पहुंच जाएंगे, जहां वो नहाने से लेकर योग करने की अपनी दिनचर्या निपटाएंगे. नीतीश कुमार के लिए जेडीयू के बंगले में उपवास पर बैठने की व्यवस्था की गई है. पूरे हॉल में गद्दे बिछाए जाएंगे.
नीतीश कुमार एक फुट ऊंचे मंच पर उपवास पर बैठेंगे और हॉल के गद्दों पर उनके समर्थकों की बैठने की व्यवस्था की गई है. उनका उपवास 24 घंटे का होगा. इसके अलावा भूमि अधिग्रहण कानून का विरोध बिहार के हर जिले में जेडीयू के विधायकों और मंत्रियों के द्वारा किया जाएगा.