बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने रविवार को कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारे नेता हैं और वे उनके नेतृत्व में अगला विधानसभा चुनाव लडेंगे. जीतन राम मांझी और नीतीश कुमार के बीच बढ़ती दूरी की खबरों के बीच मांझी के गत 31 अक्टूबर को इन दावों को खारिज करते हुए पटना में कहा था कि उनका नीतीश से कोई ‘मतभेद’ नहीं है.
‘महिला भूदान किसान सम्मेलन’ में रविवार को भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मांझी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारे नेता हैं और वे उनके नेतृत्व में ही विधानसभा चुनाव लडेंगे. उन्होंने कहा, जहां तक जेडीयू-आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन के नेता का प्रश्न है, उसके नेता का चुनाव पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व गठबंधन के अन्य नेता मिलकर करेंगे.
मांझी ने कहा कि जहां तक जेडीयू के नेता का प्रश्न है, सबसे पहले वे पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम को प्रस्तावित करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि कौन उनकी प्रशंसा करता है और कौन आलोचना, यह देखना उनका काम नहीं है. उन्होंने कहा, ‘मेरा कर्तव्य है राज्य के विकास के लिए काम करना.’
- इनपुट भाषा से