बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डीएनए वाले बयान को बड़ा मुद्दा बना लिया है. नीतीश ने ऐलान किया कि वे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के साथ मिलकर मंगलवार से शब्द वापसी अभियान शुरू करेंगे और उनके इस अभियान से जुड़कर लगभग पचास लाख लोग प्रधानमंत्री को अपना डीएनए सैंपल भेजेंगे.
Inspite of our repeated pleas Modiji hasn't retracted his derogatory remarks on our DNA, we're going to launch शब्दवापसी /TakeBackYourWords
— Nitish Kumar (@NitishKumar) August 10, 2015
नीतीश और लालू मंगलवार को साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस अभियान की शुरुआत करेंगे. नीतीश ने ट्वीट करके अपने इस नए अभियान की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस अभियान में 29 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में एक स्वाभिमान रैली भी आयोजित की जाएगी. शब्दवापसी के इस महाअभियान में कम से कम 50लाख बिहार के लोग हस्ताक्षर अभियान से जुड़ेंगे और DNA टेस्ट्स के लिए अपना सैंपल भी मोदीजी को भेजेंगे
— Nitish Kumar (@NitishKumar) August 10, 2015
नीतीश ने डीएनए वाला बयान वापस लेने के लिए हाल में प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी भी लिखी थी. इस महीने के 29 तारीख को पटना के गाँधी मैदान में “स्वाभिमान रैली” के साथ इस अभियान के पहले चरण को पूरा किया जाएगा
— Nitish Kumar (@NitishKumar) August 10, 2015