बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत के पास उनसे चार गुना से अधिक चल एवं अचल सम्पत्ति है. बिहार के मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग द्वारा जारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वर्ष 2013 के 24 दिसंबर तक जारी चल एवं अचल सम्पत्ति में उनके पास नकद, बैंक खातों में जमा राशि तथा अन्य चल एवं अचल सम्पति करीब 46.8 लाख रुपये बतायी गयी है, जबकि उनके पुत्र निशांत की कुल सम्पत्ति 1.96 करोड़ रुपये है.
इसमें 81.68 लाख रुपये बैंक खातों में जमा राशि एवं अन्य निवेश सहित चल सम्पत्ति तथा 1.15 करोड़ रुपये अचल सम्पत्ति शामिल है. नीतीश द्वारा जारी की गयी उनके सम्पत्ति के ब्यूरो के अनुसार उनके तथा पुत्र निशांत के पास कोई देनदारी नहीं है.
मुख्यमंत्री ने वित्तीय वर्ष 2012-13 के दौरान अपनी घोषित आय 1,41,142 रुपये तथा अपने पुत्र की आय 4,02,250 रुपये दर्शायी है. नीतीश के पुत्र के पास अपने पिता की तुलना में अधिक चल सम्पत्ति है. नीतीश की चल सम्पत्ति जहां मात्र 6.88 लाख है. वहीं उनके पुत्र की चल सम्पत्ति 81.68 लाख रुपये की है.
इसी प्रकार से नीतीश के पास 40 लाख रुपये का भूखंड और अन्य अचल सम्पत्ति है. वहीं उनके पुत्र के पास करीब 1.15 करोड रुपये की अचल सम्पत्ति है. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 31 दिसंबर 2010 से स्वयं और अपने मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों के लिए अपनी सम्पत्ति को सार्वजनिक किया जाना आवश्यक करार दिया था. नीतीश के साथ-साथ जदयू के 17 अन्य मंत्रियों ने भी आज साल 2013 के अंत तक की अपनी-अपनी सम्पत्ति को सार्वजनिक किया है.