बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की मंगलवार शाम होने वाली साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस टल गई है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए लालू और नीतीश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टारगेट कर शब्द वापसी अभियान शुरू करने वाले थे.
फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि अब यह साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कब होगी. गौरतलब है कि मोदी ने जेडीयू को जनता का दमन-उत्पीड़न नाम दिया था. इसके बाद नीतीश ने बीजेपी को बड़का झुट्ठा पार्टी कहा था.