scorecardresearch
 

नीतीश के मंत्री ने खोल दी सरकार की पोल, मानी बिहार में भ्रष्टाचार होने की बात

नीतीश कुमार सरकार में भूमि एवं राजस्व विभाग के मंत्री रामसूरत राय ने अपने ही सरकार की पोल खोलकर रख दी है. बीजेपी कोटे से मंत्री बने रामसूरत राय ने भूमि एवं राजस्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की बात मानी है और कहा है कि उन्हें ऐसा वो कहने में जरा भी गुरेज नहीं है कि बिहार में भ्रष्टाचार व्याप्त है.

Advertisement
X
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रामसूरत राय ने भूमि एवं राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार की बात मानी
  • अभिनंदन समारोह में अपने ही सरकार की खोल दी पोल
  • नीचे स्तर पर काम करने वाले कर्मचारी भी करते हैं गलत काम

नीतीश कुमार सरकार में भूमि एवं राजस्व विभाग के मंत्री रामसूरत राय ने अपने ही सरकार की पोल खोलकर रख दी है. बीजेपी कोटे से मंत्री बने रामसूरत राय ने भूमि एवं राजस्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की बात मानी है और कहा है कि उन्हें ऐसा वो कहने में जरा भी गुरेज नहीं है कि बिहार में भ्रष्टाचार व्याप्त है.

Advertisement

रामसूरत राय सोमवार को मुजफ्फरपुर में थे जहां पर उनके सम्मान में आयोजित अभिनंदन समारोह के दौरान उन्होंने अपने ही सरकार की पोल खोल कर रख दी. रामसूरत राय ने माना कि बिहार में भ्रष्टाचार व्याप्त है खासकर उनके भूमि एवं राजस्व विभाग में. रामसूरत राय ने कहा कि पूरे बिहार में भ्रष्टाचार व्याप्त है और मैं यह खुले शब्दों में कह रहा हूं. नीचे स्तर पर काम करने वाले कर्मचारियों के द्वारा भी गलत काम किया जाता है. जिन लोगों की वाकई में समस्या होती है उनका भी काम नहीं हो पाता है.

देखें आजतक LIVE TV

रामसूरत राय ने कहा कि जब उन्होंने भूमि एवं राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक की. उसी दौरान उन्हें इस बात की जानकारी मिल गई कि उनके विभाग में भ्रष्टाचार की नींव काफी गहरी है. रामसूरत राय ने कहा कि उनके विभाग में 6000 से भी ज्यादा कर्मचारियों की भी बहुत कमी है.

Advertisement

रामसूरत राय ने कहा कि भूमि एवं राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपने विभाग में खामियों का मुद्दा उठाया जिसके बाद नीतीश कुमार ने भी इस बात को माना कि जमीन विवाद की वजह से बिहार में अपराध काफी बढ़ रहा है.

 

Advertisement
Advertisement