नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के रिश्ते किसी से छुपे नहीं हैं, हर कोई उन दोनों के रिश्तों के बारे में जानते हैं. कभी एनडीए का हिस्सा रही जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार पीएम मोदी को कभी भी पसंद नहीं करते थे, वे हमेशा मोदी से कतराते रहते थे. नीतीश कुमार के मन की बात असल में उस वक्त जगजाहिर हो गई जब बीजेपी ने नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव के प्रचार की कमान सौंपी थी.
एक तरफ बीजेपी के चुनाव प्रचार की कमान सौंपी जा रही थी तो दूसरी ओर नीतीश एनडीए से अलग होने की तैयारी कर रहे थे. दोनों के रिश्ते अच्छे न होने के कारण ही नीतीश कुमार ने एनडीए के साथ 17 साल पुराना रिश्ता तोड़ा था. एनडीए और जेडीयू के अलग-अलग होने के कारण ही बीजेपी को बिहार में हार का सामना करना पड़ा था.
लेकिन इन सभी बातों से परे गुरुवार रात का दृश्य कुछ अलग ही था. मुलायम सिंह यादव के पोते तेज प्रताप और लालू यादव की बेटी राजलक्ष्मी की शादी में दोनों बतौर मेहमान आए हुए थे. जहां पर दोनों ने एक दूसरे के साथ मिलाकर अभिवादन किया.