बिहार में कानून-व्यवस्था की लचर हालत के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दो दर्जन पुलिसकर्मियों को CM आवास पर लगे पेड़ों की सुरक्षा में लगा दिया है. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि जीतनराम मांझी और उनके परिवार के लोग आवास परिसर में लगे फल और सब्जियां न तोड़ पाएं.
दरअसल 1 अणे मार्ग स्थित सीएम आवास में आम और लीची के कई पेड़ हैं, साथ ही कई सब्जियां भी बोई गई हैं. यह घर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अब तक खाली नहीं किया है. लिहाजा नीतीश कुमार ने यहां पुलिसकर्मियों की फौज तैनात कर दी है ताकि मांझी का परिवार फल-सब्जियां न तोड़ सके. कुल मिलाकर इस काम में 8 सब-इंस्पेक्टर और 16 कॉन्स्टेबल लगाए गए हैं.
मांझी ने कुछ समय पहले जेडीयू से अलग होकर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा का गठन किया था. उनकी पार्टी के प्रवक्ता डॉ. दानिश रिजवान ने आरोप लगाया कि नीतीश को जनता से ज्यादा फलों और सब्जियों की चिन्ता है. उन्होंने कहा, '1, अणे मार्ग में मांझी को रहने के लिए आवास के सिवा कोई अन्य सुविधा नहीं दी जा रही है. उनका फोन और केबल कनेक्शन पहले ही काटा जा चुका है. अब दर्जनों जवानों का पहरा लगवा कर आवास में फल और सब्जियों से भी मांझी को महरूम किया जा रहा है.'