जनता दल यूनाइटेड की ओर से गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साध कर किये गये प्रहार के बाद राजग में मचे उथल पुथल के बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि मोदी का विरोध कर नीतीश कुमार लोगों की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं.
अररिया जिले से पटना लौटते वक्त मधुबनी के सकरी गांव में संवाददाताओं से बातचीत में लालू ने कहा , ‘नीतीश कुमार आरएसएस के तोता हैं. वह लालकृष्ण आडवाणी की प्रशंसा कर रहे हैं और नरेंद्र मोदी का विरोध करते हैं जबकि दोनों बड़े सांप्रदायिक हैं. दोनों में कोई अंतर नहीं है. नीतीश कुमार यह सब लोगों की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं.’
लालू ने आरोप लगाया कि आडवाणी विवादित बाबरी ढांचे के विध्वंस के आरोपी हैं जबकि मोदी गोधरा दंगे के. दोनों ही सांप्रदायिक हैं. लालू ने कहा,‘‘ नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में गोधरा का दंगा हुआ था. गोधरा स्टेशन पर जो साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन जली थी नीतीश कुमार ने रेल मंत्री रहते हुए जांच को प्रभावित करने के लिए हर प्रकार का हथकंडा अपनाया. नीतीश ने जांच नहीं होने दी.’
लालू ने कहा कि नीतीश कुमार कांग्रेस और भाजपा दोनों से मिले हुए हैं. वह समय आने पर अपना निर्णय करेंगे. राज्य में अल्पसंख्यकों को आतंकवाद के नाम पर फंसाया जा रहा है लेकिन नीतीश ने आंखें मूंद ली है.