scorecardresearch
 

सुशील मोदी को है छपास पर रोग: नीतीश

यू-ट्यूब पर सुशील मोदी के एक वीडियो ने नीतीश कुमार को एक साथ सुशील मोदी और नरेन्द्र मोदी पर चुटकी लेने का मौका दे दिया. पटना में जनता दरबार के बाद अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश कुमार ने यू-ट्यूब पर मौजूद उस वीडियो के हवाले से चुटकी ली जिसमें सुशील मोदी एक संवाददाता सम्मलेन में ये कहते कैमरे में कैद किए गये हैं कि 'उनकी बात ये टीवी वाले थोड़े ही दिखाएंगे, वो तो सिर्फ नरेन्द्र मोदी को ही दिखाएंगे',

Advertisement
X
बिहार के सीएम नीतीश कुमार
बिहार के सीएम नीतीश कुमार

यू-ट्यूब पर सुशील मोदी के एक वीडियो ने नीतीश कुमार को एक साथ सुशील मोदी और नरेन्द्र मोदी पर चुटकी लेने का मौका दे दिया. पटना में जनता दरबार के बाद अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश कुमार ने यू-ट्यूब पर मौजूद उस वीडियो के हवाले से चुटकी ली जिसमें सुशील मोदी एक संवाददाता सम्मलेन में ये कहते कैमरे में कैद किए गये हैं कि 'उनकी बात ये टीवी वाले थोड़े ही दिखाएंगे, वो तो सिर्फ नरेन्द्र मोदी को ही दिखाएंगे',

Advertisement

इस वीडियो में सुशील मोदी वैशाली में अपने प्रेस प्रभारी को डांट रहे हैं और ये कहते हुए कैमरे में दिख रहे हैं कि टीवी वालों से जरूरी अखबार वाले हैं क्योंकि उनका टीवी पर नहीं चलेगा और अगर चला भी तो नरेन्द्र मोदी के आने पर उसे बंद करा दिया जाएगा.

सुशील मोदी के इसी वीडियो के बहाने नीतीश कुमार ने सुशील मोदी को आड़े हाथों लिया. सुशील मोदी का मजाक उड़ाते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि छपास का रोग सुशील मोदी पर इस कदर सवार है कि वो जिस नेता का झंडा उठाए घूम रहे हैं, छपास के लिए उनके खिलाफ भी बोलने में परहेज नहीं करते. साफ इशारा नरेन्द्र मोदी की तरफ था क्योंकि जेडीयू से अलग होने के बाद सुशील मोदी ने नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है.

Advertisement

दरअसल इस वीडियो को दो दिन पहले जेडीयू ने अपने दफ्तर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया था जिसकी सीडी भी पार्टी के प्रवक्ताओं ने बांटी थी. नीतीश के हाथ ये ऐसा वीडियो लगा है जिससे वो बीजेपी में सुशील मोदी के खिलाफ नरेन्द्र मोदी समर्थकों को भड़का सकते हैं.

Advertisement
Advertisement