scorecardresearch
 

पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि से आश्चर्य नहीं: नीतीश

तेल कंपनियों के पेट्रोल के दाम में 1.69 रुपये और डीजल में 50 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि किए जाने के बारे में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हें इस बारे में सुनकर कोई आश्चर्य नहीं हुआ क्योंकि यह समस्या उनकी है जिनको यह उम्मीद रही होगी कि अब कीमतें नहीं बढ़ेंगी.

Advertisement
X
नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

तेल कंपनियों के पेट्रोल के दाम में 1.69 रुपये और डीजल में 50 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि किए जाने के बारे में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हें इस बारे में सुनकर कोई आश्चर्य नहीं हुआ क्योंकि यह समस्या उनकी है जिनको यह उम्मीद रही होगी कि अब कीमतें नहीं बढ़ेंगी.

Advertisement

बिहार विधान परिषद परिसर से बाहर पत्रकारों के नीतीश से पेट्रोल के दाम में 1.69 रुपये और डीजल में 50 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि किए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें इसबारे में सुनकर कोई आश्चर्य नहीं हुआ क्योंकि यह समस्या उनकी है जिनको यह उम्मीद रही होगी कि अब कीमतें नहीं बढ़ेंगी.

नीतीश ने कहा कि जब भी दाम में वृद्धि होती है उसका कारण तो कोई न कोई निकल ही आएगा. पहले भी जब पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ते थे तो कारण बतलाया जाता था और आज भी कारण बतलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह समस्या उनकी है जिनको यह उम्मीद रही होगी कि अब कीमतें नहीं बढ़ेंगी लेकिन इस बारे में सुनकर उन्हें कोई आश्चर्य नहीं हुआ. मुझे लगता है कि कीमतें इसी प्रकार से बढ़ती जाएंगी.

Advertisement

यह पूछे जाने पर लोकसभा चुनाव के पूर्व नरेंद्र मोदी ने जो ‘अच्छे दिन’ आने का वादा किया था वह हकीकत बन पाएगा या फिर वह भी अटल बिहारी वाजपेयी नीत केंद्र की पूर्व एनडीए सरकार के ‘इंडिया शाईनिंग’ की तरह मात्र एक नारा साबित होगा, नीतीश ने मुस्कुराते हुए कहा कि इन चीजों पर चर्चा कुछ दिनों के बाद ठीक रहेगी. राजद की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अच्छे दिन आने वाले हैं.

Advertisement
Advertisement