scorecardresearch
 

कैश सब्सिडी में कुछ नया नहीं: नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के लोगों को सीधे नकद रियायत देने के फैसले में कुछ भी नया नहीं है.

Advertisement
X
नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के लोगों को सीधे नकद रियायत देने के फैसले में कुछ भी नया नहीं है, क्योंकि बिहार ने तो कई योजनाओं में यह भुगतान करने की इस प्रणाली को काफी पहले अपना लिया है.

Advertisement

नीतीश कुमार ने कहा, 'लाभार्थियों को सीधे नकद रियायत देने में नया क्या है? इसमें कुछ भी नया नहीं है. बिहार ने पहले ही लाभार्थियों को सीधे नकद रियायत भुगतान किया है.'

नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार ने एक योजना के तहत छात्रों को साइकिल खरीदने के लिए सीधे नकदी का भुगतान किया था. पोशाक खरीदने के लिए भी विद्यार्थियों को सीधे नकदी का ही भुगतान किया गया था.

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सीधे नकदी रियायत भुगतान योजना की घोषणा की है. शुरू में इसे 51 जिलों में लागू किया जाएगा. रियायत राशि लाभार्थियों के खाते में पहुंचेगी.

Advertisement
Advertisement