बिहार सरकार शराब के अवैध धंधे पर रोक लगाने के लिए अगले वित्तीय वर्ष से पाउच के बजाए बोतल बंद देशी शराब की आपूर्ति किए जाने पर विचार कर रही है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अपने आवास पर निबंधन, उत्पाद व मद्य निषेध विभाग की समीक्षा बैठक के बाद विभागीय सचिव संदीप पॉंड्रिक ने संवाददाताओं को बताया कि वर्तमान में देशी शराब की आपूर्ति पाउच में की जाती है. इसके स्थान पर अगले वित्तीय वर्ष से बोतल बंद देशी शराब की आपूर्ति का प्रस्ताव है. इसके लिए मंत्रिमंडल के सामने प्रस्ताव लाया जाएगा. इस नीति से अवैध शराब की बिक्री में कमी आएगी.
गौरतलब है कि बिहार में जहरीली शराब पीने से मुजफ्फरपुर, आरा और गया जिलों में करीब पचास लोगों की जान चली गयी थी.