बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गुरुवार को एक बार फिर अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि वह अब कुछ ही दिनों के लिए मुख्यमंत्री हैं.
पटना के एस. के. मेमोरियल हॉल में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने इशारे ही इशारे में अपना दर्द बयां कर दिया. उन्होंने कहा, 'मैं थोड़े ही दिन के लिए मुख्यमंत्री हूं. यह आप लोग भी जानते हैं. वर्ष 2015 के चुनाव के बाद गठबंधन की सरकार बनेगी और गठबंधन मांझी को ही नेता मान ले, यह जरूरी नहीं है. मांझी में कोई सुर्खाब के पंख नहीं लगे हैं.'
उन्होंने कहा कि वह इसकी अपेक्षा नहीं रखते और उन्हें भरोसा भी नहीं है. मांझी ने हालांकि आगे यह भी कहा कि उन्हें जब तक का समय मिला है, तब तक वह अपने दिल की बात कहते रहेंगे.
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अलावा कुछ और मंत्रियों को भी पहुंचना था, लेकिन अंतिम समय तक ये मंत्री नहीं पहुंचे.
- इनपुट IANS से