राजद प्रमुख लालू यादव के बेटे और बेटियों पर प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई पर तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला बोला है. तेजस्वी ने पुराने आरोपों का जिक्र किया और कहा कि अब कथित 600 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया जा रहा है. जबकि पुराने दावों को लेकर अब तक हिसाब नहीं दिया है. इससे पहले तेजस्वी के परिवार ने ईडी पर घर में परेशान करने का आरोप लगाया था. हालांकि, ईडी की तरफ से स्पष्ट किया गया है कि सभी के साथ शिष्टाचार व्यवहार किया गया है.
बताते चलें कि लालू यादव के करीबियों के ठिकानों पर ईडी ने सिलसिलेवार छापेमारी की है. शनिवार को एक बयान में ईडी ने कहा कि दिल्ली की पॉश न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में तेजस्वी यादव का चार मंजिला बंगला महज 4 लाख रुपये में खरीदा गया था और वर्तमान में इसकी बाजार कीमत अब 150 करोड़ रुपये है. एजेंसी ने कहा कि ये संपत्ति एबी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से पंजीकृत है. इसका स्वामित्व और नियंत्रण तेजस्वी यादव और परिवार के पास है. ईडी ने यह भी बताया कि अब तक की जांच में करीब 600 करोड़ रुपये की अपराध की आय के साक्ष्य मिले हैं. इनमें 350 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों हैं. विभिन्न बेनामीदारों के माध्यम से 250 करोड़ रुपये के लेनदेन के रूप में पाए गए हैं.
'अब कथित 600 करोड़ का नया हिसाब...'
ईडी के बयान के बाद तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया और कहा- याद करिए- 2017 में भी कथित 8000 करोड़ का लेन-देन, हजारों करोड़ का मॉल, सैकड़ों संपत्तियां, अभी चंद महीनों पहले गुरुग्राम में अरबों का WhiteLand कंपनी का UrbanCube मॉल भी मिला था. भाजपाई अब कथित 600 करोड़ का नया हिसाब लाने से पहले अपने सूत्रों को पुराने का तो हिसाब दे देते.
'सभी के साथ किया शिष्टाचार का व्यवहार'
ईडी ने परेशान किए जाने के आरोपों पर सफाई भी दी और कहा- तलाशी लेते समय सभी कानूनी औपचारिकताओं का पूरी तरह से पालन किया गया और तलाशी परिसर में मौजूद महिलाओं, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों के साथ उचित शिष्टाचार का व्यवहार किया गया.
इससे पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को शनिवार को पूछताछ के लिए बुलाया था. पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे यादव को इससे पहले सीबीआई ने चार मार्च को तलब किया था, लेकिन वह जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए थे. सीबीआई ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता को सबूतों और उनके खिलाफ पेपर ट्रेल के आधार पर दूसरी बार तलब किया था.
पत्नी के साथ अस्पताल में हैं तेजस्वी
तेजस्वी यादव अपनी पत्नी के स्वास्थ्य के कारण सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए. तेजस्वी यादव ने सीबीआई को सूचित किया है कि वह आज उपस्थित नहीं हो सकते, क्योंकि वह अपनी पत्नी के साथ अस्पताल में हैं. ईडी के छापे के बाद उन्हें शुक्रवार को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह गर्भवती हैं और बारह घंटे की पूछताछ के बाद बीपी की समस्या के कारण बेहोश हो गईं.