scorecardresearch
 

जमीनी विवाद में एक महीने की बच्ची की हत्या, दरभंगा में दिल दहला देने वाली वारदात

Darbhanga News: दरभंगा जिले से हत्या की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. सिंहवारा थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद चल रहा है. इसी में एक महिला और उसके बेटे ने घर में घुसकर एक महीने की बच्ची को जमीन पर पटक दिया. इससे उसकी मौत हो गई.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

बिहार के दरभंगा जिले से हत्या की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां जमीनी विवाद में एक महीने की बच्ची की जमीन पर पटककर हत्या कर दी गई. पुलिस का कहना है कि पीड़ित परिवार की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.

Advertisement

दरअसल, सिंहवारा थाना क्षेत्र के भरवारा गांव में रविशंकर सिंह और रीता देवी के बीच जमीनी विवाद चल रहा है. रविशंकर का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाली रीता देवी और उसके बेटे अनूप कुमार ने घर में घुसकर बेटी को जमीन पर पटक दिया. इसके बाद फरार दोनों फरार हो गए.

जमीन को लेकर दो महीने पहले हुआ था विवाद

पुलिस को सूचना देने के साथ ही पीड़ित परिवार बच्ची को लेकर दरभंगा DMCH अस्पताल पहुंचा. वहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि दो महीने पहले रीता देवी और रविशंकर सिंह के बीच जमीन को लेकर जमकर मारपीट हुई थी. इस मारपीट को लेकर दोनों तरफ से सिंहवारा थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. हालिया वारदात को पुरानी रंजिश से जोड़कर देख रहा है.

Advertisement

'एक महीने की बेटी की सुबह हत्या कर दी गई'

बच्ची की मां जूली देवी ने बताया कि जमीनी विवाद में एक महीने की बेटी की सुबह हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने वाले सभी लोग अपराधी प्रवृति के हैं. सदर SDPO अमित कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. बच्ची के पिता से शिकायत और बयान लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement