बिहार के गया में पुलिस के साथ 205 कोबरा की टुकड़ियों ने स्पेशल ऑपरेशन चलाया. इस दौरान सुबह करीब 2 बजे एक नक्सली को भी ढेर कर दिया है. एनकाउंटर के बाद कोबरा ने नक्सली की बॉडी और एक एके-47 राइफल जब्त कर ली है. इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है.
Bihar: Troops of 205 CoBRA along with Bihar Police carried out special operations in Gaya's Lutua during which an encounter broke out with naxals at 2 AM today. During post encounter search CoBRA recovered a naxal's body & one AK-47 rifle. Search is underway. More details awaited
— ANI (@ANI) May 18, 2019
पिछले महीने आजतक के हाथ सुरक्षा बलों की एक रिपोर्ट लगी थी. इसमें खुलासा हुआ था कि नक्सली म्यांमार और नागा इंसर्जेंट ग्रुप के जरिए हथियार और विस्फोटक मंगान में जुटे हैं.
सुरक्षा एजेंसियों ने आजतक को एक्सक्लूसिव जानकारी दी थी कि नक्सली टीसीओसी यानी टैक्टिकल काउंटर ऑफेंसिव कैम्पेन (TCOC) कई महीनों से चला रहे हैं. नक्सलियों का मकसद होता है कि सुरक्षा बलों पर ज्यादा से ज्यादा हमला कर नुकसान पहुंचाया जाए.
सूत्रों ने बताया कि नक्सली केवल छत्तीसगढ़ के साउथ बस्तर में ही टीसीओसी चलाने का प्लान नहीं बनाया है बल्कि उन्होंने काफी सालों बाद चुनाव को देखते हुए बिहार और ओडिशा में भी सुरक्षा बलों पर हमला करने का प्लान तैयार किया था. इसके अलावा सुरक्षा विभाग ने सभी नक्सल इलाके में तैनात सुरक्षा बलों को अलर्ट किया था कि ओडिशा और छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर नक्सली बड़े हमले कर सकते हैं.