scorecardresearch
 

ऑपरेशन शराबबंदी: बिहार में अब भी मिल रही है शराब, विधायक ने भी दिया पीने का न्योता

क्या बिहार में सच में शराब बंद हो गई, इसी की पड़ताल करने के लिए आजतक की स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम बिहार का रुख करती है और बिहार की राजधानी पटना की गलियों को खंगालना शुरू करती है. तभी हमें ऐसा व्यक्ति मिलता है, जो शराब मुहैया कराने की बात कहता है.

Advertisement
X

Advertisement

बिहार में नीतीश कुमार ने पूर्ण शराब बंदी तो कर दी, लेकिन आजतक के स्टिंग ऑपरेशन में जो खुलासा हुआ है, उसमें शराबबंदी के बावजूद भी बिहार में शराब बिक रही है. और तो और बिहार के विधायकों के घर भी शराब का खुलासा हुआ है. आजतक की स्पेशल इनवेस्टिगेटिव टीम को कांग्रेस के एक विधायक ने साथ में चीयर्स करने का न्योता भी दिया.

एक बोतल की कीमत 1200 रुपये
क्या बिहार में सच में शराब बंद हो गई, इसी की पड़ताल करने के लिए आजतक की स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम बिहार का रुख करती है और बिहार की राजधानी पटना की गलियों को खंगालना शुरू करती है. तभी हमें ऐसा व्यक्ति मिलता है, जो शराब मुहैया कराने की बात कहता है, लेकिन पटना में नहीं बल्कि पश्चिमी चंपारण जि‍ले के बेतिया शहर में. हम बेतिया पहुंचते हैं. राजेश नाम के उसी व्यक्ति से हमारी मुलाकात होती है, जो शराब मुहैया कराने की बात कह रहा था. राजेश हमें शराब देने के लिए तैयार हो जाता है, और एक पूरी बोतल के लिए 1200 रुपये मांगता है, सिर्फ इतना ही नहीं वो हमें शराब के ब्रांड्स के विकल्प भी देता है.

Advertisement

कांग्रेसी विधायक के घर में भी शराब
ये तो साबित हो चुका था कि बिहार में शराब मिल रही है. लेकिन हम कुछ और भी जानना चाहते थे. शराब की तहकीकात की कड़ी में हमने फिर से पटना का रुख किया. यहां हमारी मुलाकात पश्चिमी चंपारण जि‍ले के नरकटियागंज विधानसभा से कांग्रेसी विधायक विनय वर्मा से होनी थी. हम इसकी भी पड़ताल करना चाहते थे कि जिन नेताओं को विधानसभा में शराबबंदी पर शपथ दिलाई गई, क्या वो भी शराब पी रहे हैं. विनय वर्मा से हमारी मुलाकात पटना के 4 सितारा होटल चाणक्य में हुई.

विनय वर्मा से घंटों तक कई अलग अलग मुद्दों पर बातचीत हुई और इसी बातचीत के दौरान उन्होंने हमारी टीम को शराब पीने की दावत दे डाली.

पढ़‍िए विधायक विनय वर्मा से हमारी टीम की बातचीत...
विनय वर्मा- I will offer the liquor
रिपोर्टर- अरे!
विनय वर्मा- I will offer you liquor. If you want drinks I can offer in my house. जो हमारे पास पड़ा है, कैसे फेंक दें वो. उसको तो यूज करना ही है.
रिपोर्टर- आपके पास पड़ा है?
विनय वर्मा- हां.
विनय वर्मा ने बताया कि उनके पटना और नरकटियागंज वाले दोनों घरों पर शराब मौजूद है. जिसमें तमाम बड़े ब्रांड्स हैं.
रिपोर्टर- कौन कौन सा?
विनय वर्मा- सब हैं. यहां तो double black है… Black label है. यहां पर और वहां गांव में....I thing Black Dog होगा. कुछ कुछ होगा पड़ा हुआ.
रिपोर्टर- How you are going to offer us?
विनय वर्मा- You Drink, you have it.

Advertisement

जब हमने विनय वर्मा से कहा कि बिहार में तो शराब बैन है और अगर किसी को पता चल गया कि हम विधायक जी के साथ बैठकर शराब पी रहे हैं तो हंगामा हो जाएगा. तो उन्होंने कहा कि हम उनके घर में बैठकर शराब पिएंगे और उनके घर में घुसने की किसी की हिम्मत नहीं.

रिपोर्टर- वही तो कह रहा हूं सर आपको साथ बैठ के नरकटियागंज में दारू पिएंगे.
विनय वर्मा- मेरे घर में किसकी हिम्मत है भाई उस एरिया में मेरे पास आने की.
रिपोर्टर- Will make the plan sir and let you know.

विधायक बोले- टूरिस्टों को नेपाल ले जाएंगे और शराब पिलाकर वापस लाएंगे ये
कांग्रेसी विधायक अपने इलाके में टूरिज्म को बढ़ावा देने की बात भी हमसे कहते हैं और जब हमारी टीम ये पूछती है बिहार में शराब पर बैन है तो कैसे टूरिज्म को बढ़ावा देंगे. इस पर वो कहते हैं कि बिहार से टूरिस्टों को नेपाल ले जाएंगे और शराब पिलाकर वापस लाएंगे.

बॉर्डर पार करने के लिए एक बोतल के 200 रुपये ये
आजतक के स्टिंग ऑपरेशन में एक और बड़ा खुलासा हुआ है, और वो ये कि बिहार में अब नेपाल से शराब सप्लाई हो रही है. शराब की एक बोतल को बॉर्डर पार कराने के 200 रुपये लग रहे हैं. ये भी सामने आया कि कैसे नेपाल के शराब विक्रेताओं ने बॉर्डर पर सेटिंग कर रखी है, और दारू बिहार आ रही है.

Advertisement

नेपाल में जाकर शराब पी रहे हैं बिहार के लोग
आजतक की स्पेशल इनवेस्टिगेटिव टीम को ये जानकारी मिलती है कि जब से बिहार में शराब बंदी हुई है, तब से भारत-नेपाल सीमा के आस-पास बड़ी तादाद में लोग नेपाल जाकर शराब पी रहे हैं. हमारी टीम भारत-नेपाल बॉर्डर का रुख करती है, जो पश्चिमी चंपारण जि‍ले के मैनातांड के रास्ते भंगहा सीमा से सटा हुआ है. हमने नेपाल के गांवों में पहुंचकर जमीनी हकीकत जानना चाही तो हमने देखा कि बिहार ने लोग वहां बैठकर शराब पी रहे हैं. हमने इन लोगों से बातचीत की.

लोगों में पुलिस का भी डर नहीं
बिहार से आए एक लड़के ने बताया कि बिहार के बहुत लोग इधर आते हैं. उसने कहा पीने वाले जो लोग हैं, सब इधर ही आते हैं पीने-खाने के लिए. जब हमने बिहार से शराब पीने आए लड़कों को ये बताया कि हमें शराब पीकर नेपाल से बिहार के बेतिया जाना है, रास्ते में पुलिस तो नहीं पकड़ेग? तो उसने ये भी बताया कि बिंदास जाइए पुलिस नहीं पकड़ेगी.

बिहार सरकार नेपाल सरकार से बातचीत कर रही है कि बिहार से सटे नेपाल के गांवों में शराब ना बेची जाए. साथ ही नेपाल रेडियो पर ये भी प्रसारण हो रहा है कि बिहार से आए लोगों को शराब ना बेची जाए. लेकिन हम तो जानना चाहते थे कि क्या नेपाल से बिहार में शराबकी तस्करी की जा रही है. और हमारी मुलाकात नेपाल में परसा जि‍ले की विजय बस्ती के लेक बहादुर से होती है. लेक बहादुर हमसे कहता है कि वो नेपाल से बिहार शराब भिजवा देगा.

Advertisement
Advertisement