गंगा नदी में शनिवार की शाम नाव डूबने से 21 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 लोगों को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में भर्ती कराया गया है, जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. नाव में 40 से ज्यादा लोग के सवार होने की बात सामने आ रही है.
केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने नाव दुर्घटना के लिए बिहार सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन की नाकामी की वजह से ये हादसा हुआ. केंद्रीय मंत्री का कहना है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस हादसे की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जाहिर करते हुए पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है.
PM expressed grief on the loss of lives caused by the boat tragedy in Bihar. He extended condolences to the bereaved families.
— PMO India (@PMOIndia) January 14, 2017
दरअसल मकर संक्रांति के अवसर पर पतंगबाजी के लिए लोग गंगा किनारे वैशाली जिला के सबलपुर दियारा इलाके में गए थे, और फिर नाव पर सवार होकर पटना के रानी घाट की ओर आ रहे थे, तभी ये हादसा हुआ.
पटना सिटी के पुलिस अधीक्षक चंदन कुशवाहा ने बताया कि कुछ लोग तैरकर नदी के बाहर आ गए जबकि कुछ लोगों ने शिकायत की है कि उनके परिवार के सदस्य लापता हैं, लापता लोगों की तलाश जारी है. जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल और चंदन कुशवाहा घटनास्थल पर ही मौजूद हैं. एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट रविकांत ने मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई.
वहीं इस हादसे को लेकर बिहार सरकार ने आनन-फानन जांच के आदेश दे दिए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे पर दुख जताते हुए मारे गए लोगों के परिवार को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया. साथ ही उन्होंने राहत और बचाव के काम में तेजी लाने का आदेश भी दिया.
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने नाव दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया, उन्होंने रविवार को अपने आवास पर आयोजित चूड़ा-दही कार्यक्रम को भी अस्थगित कर दिया है. आरजेडी सांसद और लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए प्रभावित लोगों और परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की.
गंगा में नाव डूबने की दुःखद घटना से मर्माहत हूँ।सरकार ने राहत व बचाव कार्यों में तेज़ी एवं दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जांच का आदेश दिया है।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) January 14, 2017
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने भी इस दुर्घटना पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राहत और बचाव के काम को मुस्तैदी से चलाया जाए.
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने भी हादसे पर दुख जताते हुए मारे गए लोगों के परिवार के प्रति सहानुभूति प्रकट की.
Deeply saddened to hear about Boat tragedy in River Ganga in Patna. My heartfelt Prayers for all who suffered in this sad tragedy.
— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) January 14, 2017
विपक्ष ने लगाया कुप्रबंधन का आरोप इस हादसे को लेकर विपक्ष ने सरकार को दोषी ठहराते हुए कुप्रबंधन का आरोप लगाया है, बीजेपी नेता प्रेम कुमार ने कहा कि लोगों के लाने-ले जाने के लिए प्रशासन से समुचित प्रबंध नहीं किए थे. यही वजह है कि एक ही नाव पर ज्यादा लोग सवार हुए और ये हादसा हुआ. प्रेम कुमार ने नीतीश कुमार से रविवार को होने वाला दही-चूड़ा कार्यक्रम रद्द करने की मांग की है.