scorecardresearch
 

पटना में जुटने लगे विपक्षी नेता, महबूबा पहुंचीं, ममता आज लालू से मिलेंगी, देखें लिस्ट कौन-कौन से दिग्गज बैठक में होंगे शामिल

विपक्षी दलों के महाजुटान में शामिल होने के लिए नेता पटना पहुंचने लगे हैं. पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती पहुंच चुकी हैं. वहीं ममता बनर्जी समेत कुछ नेता आज ही पटना पहुंच जाएंगे. वहीं उद्धव ठाकरे और शरद पवार के कल पहुंचने की उम्मीद है. इसके अलावा बैठक को लेकर सीएम आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Advertisement
X
पटना में कल होगी विपक्षी दलों की बैठक (फाइल फोटो)
पटना में कल होगी विपक्षी दलों की बैठक (फाइल फोटो)

केंद्र की सत्ता से नरेंद्र मोदी और बीजेपी को उखाड़ फेंकने के लिए पटना में 23 जून यानी कल विपक्षी दलों की अहम बैठक है. बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार की जाएगी. इस बैठक में शामिल होने के लिए नेता 22 जून यानी आज से ही पटना पहुंचने लगेंगे. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक सबसे पहले गुरुवार सुबह पीडीपी सुप्रीमो और जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती पटना पहुंच गईं. वहीं बंगाल की सीएम ममता बनर्जी शाम करीब 4:30 बजे पहुंचेंगी. बनर्जी के साथ टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी भी होंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक ममता बनर्जी पटना पहुंचने के बाद सीधे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात करने उनके आवास 10, सर्कुलर रोड जाएंगी. वहीं बैठक के बाद ममता शाम 4 बजे कोलकाता लौट जाएंगी.

वहीं ममता के आने के करीब एक घंटे बाद AAP संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पहुंचेंगे. 

जानकारी के मुताबिक नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला, भाकपा महासचिव डी राजा और भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य भी आज ही पटना पहुंच जाएंगे. इनके अलावा उद्धव ठाकरे और शरद पवार के कल पटना पहुंचने की सूचना है.

Advertisement

बैठक में नहीं शामिल होंगे जयंत चौधरी

बैठक में आरएलडी चीफ जयंत सिंह को भी शामिल होने था लेकिन पूर्व निर्धारित पारिवारिक कार्यक्रम कारणों से वह विपक्षी दलों की बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे. जयंत चौधरी ने नीतीश कुमार को बैठक की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

विपक्ष के ये नेता बैठक में होंगे शामिल

 जेडीयू  नीतीश कुमार
 आरजेडी  तेजस्वी यादव
 कांग्रेस  राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे
 तृणमूल कांग्रेस  ममता बनर्जी
 राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी  शरद पवार
 शिवसेना यूबीटी  उद्धव ठाकरे
 आम आदमी पार्टी  अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह
 समाजवादी पार्टी  अखिलेश यादव
 झारखंड मुक्ति मोर्चा  हेमंत सोरेन
 डीएमके  एमके स्टालिन
 नेशनल कॉन्फ्रेंस  उमर अब्दुल्ला
 पीडीपी  महबूबा मुफ्ती
 भाकपा  डी राजा
 भाकपा माले  दीपांकर भट्टाचार्य
 माकपा  सीताराम येचुरी

सीट शेयरिंग, पीएम फेस, अध्यादेश पर नहीं होगी बात

बिहार के मंत्री विजय चौधरी ने स्पष्ट कर दिया किया बैठक में सीट शेयरिंग और पीएम चेहरे के मुद्दे पर चर्चा नहीं होगी. उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि देश में सरकार बदलने की चर्चा की कोशिश पटना में हो रही है. यह ऐतिहासिक मुलाकात है. ऐसा इवेंट कभी नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि विपक्ष को एकजुट करने और बीजेपी से लड़ने का एजेंडा पहले ही घोषित किया जा चुका है. जिन विपक्षी नेताओं को आमंत्रित किया गया था, वे सभी आ रहे हैं.  अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों विपक्षी नेताओं को चिट्ठी लिखकर आग्रह किया है कि विपक्षी पार्टियों की मीटिंग में अध्यादेश को संसद में हराने पर सबसे पहले चर्चा हो.

Advertisement

उन्होंने कहा कि अगर पूरा विपक्ष एक साथ लड़ेगा तो बीजेपी सत्ता में नहीं लौटेगी. उन्होंने कहा कि कई विपक्षी दलों में राज्य स्तर पर मतभेद हो सकते हैं लेकिन यह पहली बैठक है. इसमें एक साथ लड़ने का साझा निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल, ममता और स्टालिन के कई मुद्दे हो सकते हैं, लेकिन दिल्ली अध्यादेश जैसे मुद्दों पर अलग से चर्चा की जा सकती है. पीएम कौन बनेगा विपक्ष का चेहरा यह बीजेपी प्रायोजित एजेंडा है. चुनाव के बाद पीएम के नाम पर चर्चा होगी. केजरीवाल और नीतीश ने कभी नहीं कहा कि वे पीएम उम्मीदवार हैं. पटना की बैठक में सीट शेयरिंग और पीएम चेहरे के मुद्दे पर चर्चा नहीं होगी.

नीतीश के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई

वहीं एकजुटता बैठक को लेकर सीएम नीतीश कुमार के सरकारी आवास एक, अणे मार्ग के चारों तरफ से सुरक्षा को लेकर घेराबंदी कर दी गई है. उनके आवास तक जाने वाले सभी सड़क मार्ग पर बैरिकेडिंग कर दिया गया है. पुलिस और प्रशासन के लोगों के अलावा किसी के भी उस मार्ग पर जाने पर रोक लगा दी गई है.

गेस्ट हाउस के इलाकों में भी सख्त पहरा

विपक्षी दलों के बड़े नेता जो पटना आ रहे हैं, उनमें से ज्यादातर नेताओं को Z और Z+ सुरक्षा मिली हुई है. इसी कारण से बिहार पुलिस इस बात को सुनिश्चित कर रही है कि उनकी सुरक्षा में किसी तरह की चूक न हो, इसलिए सीएम आवास और जहां सभी नेताओं को ठहराया जा रहा है, उन इलाकों को सील कर दिया गया है.

Advertisement

नेताओं के ठहरने की है विशेष व्यवस्था

विपक्षी दलों के नेताओं के ठहराने के लिए स्टेट गेस्ट हाउस, सर्किट हाउस के अलावा मौर्या होटल और चाणक्य होटल में विशेष व्यवस्था की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टेट गेस्ट हाउस में सीएम, पूर्व सीएम, पार्टी अध्यक्षों के ठहरने की व्यवस्था की गई है. उनके साथ आने वाले नेताओं और अफसरों के लिए बाकी तीन जगह ठहराने की व्यवस्था की गई है. 

Advertisement
Advertisement