गंगा सहित राज्य की बड़ी नदियों के उफान पर होने से बिहार के एक दर्जन से ज्यादा जिलों में बाढ़ की स्थिति अब तक भयावह है.
यह जानकारी एक अधिकारी ने दी. राज्य सरकार के मुताबिक इस वर्ष बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या 132 तक पहुंच चुकी है.
केंद्रीय जल आयोग के एक अधिकारी ने कहा, 'गंगा, सोन, बूढ़ी गंडक, कोसी और गंडक सहित बड़ी नदियों के जलस्तर में कमी आने के आसार नहीं दिख रहे हैं. यह बाढ़ का सामना कर रहे हजारों लोगों के लिए बुरी खबर है.'
पटना में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. पटना के कलेक्टर एन. स्वर्ण कुमार ने कहा कि शहर पर बाढ़ से कोई खतरा नहीं है. कुमार ने कहा, 'घबराने की कोई जरूरत नहीं है.'
भागलपुर, बक्सर, बेगूसराय, मुंगेर, खगड़िया जिलों से मिली खबरों के मुताबिक गांगा के बढ़ते जलस्तर के कारण बाढ़ की स्थिति और बिगड़ गई और 1000 से ज्यादा गांवों में दहशत है.
आपदा राहत विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कई जगहों पर बाढ़ का पानी राष्ट्रीय राजमार्ग के ऊपर से बह रहा है.
बिहार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि बाढ़ से निपटने के लिए अधिकारियों को हर संभव उपाय करने के निर्देश दिए गए हैं.