scorecardresearch
 

Video: जैसे ही दुल्हन डालने जा रही थी दूल्हे के गले में वरमाला, हुआ कुछ ऐसा कि मच गई चीख-पुकार

बिहार के गया में वरमाला के प्रोग्राम को कुछ समय के लिए रोकना पड़ गया. छज्जा गिरने से 20 महिलाएं घायल हुई हैं. घटना का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. महिलाएं छज्जे पर खड़े होकर वरमाला का प्रोग्राम देख रही थीं.

Advertisement
X
घर का छज्जा गिरने से 20 महिलाएं घायल (Screen Grab).
घर का छज्जा गिरने से 20 महिलाएं घायल (Screen Grab).

घर के बाहर जयमाला का कार्यक्रम चल रहा था. दुल्हन अपने दूल्हे के गले में जयमाला डालने जा रही थी, इसी समय एक हादसा हो गया और पास के मकान का छज्जा नीचे आ गया. छज्जे में डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग खड़े हुए थे, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे. घटना की वीडियो सामने आया है. इसमें छज्जा टूटने के बाद बेर की तरह लोग जमीन पर गिरते नजर आ रहे हैं. मामला बिहार के गया जिले के गांव का है. अब यह वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

दरअसल, जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के रहने वाले नंदू यादव की बेटी की शादी थी. घर के बाहर खुले में टेंट लगवाया गया था. साथ ही दूल्हा-दुल्हन के लिए स्टेज भी वहीं पर बनवाई गई थी. शादी की रस्में चल रहीं थीं. दूल्हा-दुल्हन की जयमाला का वक्त हो गया था.

दूल्हा-दुल्हन की जयमाला के लिए भी खास तरह की व्यवस्था की गई थी. फोटोग्राफी की जा रही और वीडियोग्राफी भी जारी थी. ग्राउंड के आस-पास बने घरों की छत और छज्जों पर से पड़ोस के लोग भी जयमाला कार्यक्रम को देख रहे थे. 

नीचे आ गिरा छज्जा, बच्चे-महिलाएं गिरे नीचे

ऐसे ही एक घर के छज्जे में डेढ़ दर्जन से ज्यादा महिलाएं और बच्चे खड़े हुए थे. अचानक से छज्जे टूट जाता है. महिलाएं और बच्चे एकदम से नीचे आ गिरते हैं. पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हुई है. उसमें साफ नजर आ रहा है कि छज्जे पर कई महिलाएं और बच्चे मौजूद हैं और जयमाला देख रहे हैं. तभी छज्जा आगे की तरफ झुकता है और पलक झपकते ही टूट जाता है. उस पर मौजूद लोग जमीन पर आ गिरते हैं. कुछ महिलाएं हवा में लटक जाती हैं और फिर वह भी नीचे आ गिरती हैं. 

Advertisement

देखें वीडियो...

वरमाला कार्यक्रम रोक दिया जाता है और लोग घायलों की मदद के लिए दौड़ते हैं. तत्काल ही सभी को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया जाता है. इस घटना में 20 महिलाओं की चोट आई हैं. कुछ को हल्की चोटें आई हैं. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है. लोगों ने बताया कि छज्जा पर क्षमता से अधिक भार होने के कारण वह नीचे आ गिरा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

अब छज्जा गिरने वाली यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 8 सेकेंड के इस वीडियो में भोजपुरी गाना भी बजता नजर आ रहा है. 

( इनपुट - पंकज कुमार )

 

Advertisement
Advertisement