scorecardresearch
 

आजतक की खबर का जिक्र करते हुए चिदंबरम ने नीतीश कुमार से पूछा... कभी दरभंगा गए भी हैं?

आजतक की खबर पर नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने ट्वीट किया कि क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 साल से ज्यादा के कार्यकाल में मुख्यमंत्री रहते दरभंगा गए हैं?

Advertisement
X
कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम (फाइल फोटो)
कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चिदंबरम ने DMCH की स्थिति पर किया सवाल
  • आजतक ने की थी अस्पताल की ग्राउंड रिपोर्ट
  • दरभंगा सरकारी मेडिकल कॉलेज का भवन है जर्जर

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने आजतक पर चली एक खबर को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. आजतक/इंडिया टुडे टीवी ने शुक्रवार को दिखाया था कि किस तरीके से बिहार के दरभंगा में स्थित दरभंगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का सर्जिकल भवन जर्जर और बदहाल स्थिति में है मगर इसके बाद भी यहां पर मरीजों का इलाज हो रहा है.

इस खबर को लेकर पी चिदंबरम ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. पी चिदंबरम ने ट्वीट करते हुए कहा कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के भवन की खबर चौंकाने वाली और निंदनीय है. पी चिदंबरम ने आगे नीतीश कुमार से सवाल पूछा कि 15 साल से अपने मुख्यमंत्री के कार्यकाल के दौरान क्या उन्होंने कभी भी दरभंगा जाकर डीएमसीएच के हालात जानने का प्रयास किया है?

Advertisement

इसे भी क्लिक करें --- बिहारः मिथिलांचल और कोसी की लाइफलाइन दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल खुद लाइफ सपोर्ट पर

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'इंडिया टुडे टीवी ने दरभंगा सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के भवन की स्थिति पर एक कहानी प्रसारित की. चौंकाने वाला और निंदनीय है. क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 साल से ज्यादा के कार्यकाल में मुख्यमंत्री रहते दरभंगा गए हैं? क्या उन्हें अस्पताल के हाल के बारे में पता भी है?'

बता दें कि मिथिलांचल क्षेत्र की लाइफलाइन कहा जाने वाला दरभंगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पिछले कई सालों से खुद लाइफ सपोर्ट पर चल रहा है. इस अस्पताल के सर्जिकल भवन को भवन निर्माण विभाग ने कई दफा खाली करने का निर्देश जारी किया है मगर इसके बावजूद भी यहां पर मरीजों का इलाज चल रहा है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement