scorecardresearch
 

Bihar News: सीतामढ़ी में पाक‍िस्‍तानी लड़की के साथ नेपाली युवक गिरफ्तार, SSB पूछताछ में जुटी

सीतामढ़ी में एक पाकिस्तानी महिला सहित तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है. एसएसबी का कहना है कि संदेह के आधार पर तीनों को भिट्ठामोड़ एसएसबी चेक पोस्ट के रास्ते नेपाल से भारत में प्रवेश करने के दौरान पकड़ा गया है. पूछताछ के लिए उनको एसएसबी कैंप में लाया गया है. इससे पहले भारत-नेपाल सीमा के भिट्ठामोड़-जलेश्वर चेकपोस्ट के पास से 11 जून को दो चीनी नागरिकों को एसएसबी ने पकड़ा था. 

Advertisement
X
सीतामढ़ी में पाकिस्तानी युवती खादीजा नूर गिरफ्तार (फोटो-आजतक)
सीतामढ़ी में पाकिस्तानी युवती खादीजा नूर गिरफ्तार (फोटो-आजतक)

बिहार के सीतामढ़ी में एक पाकिस्तानी महिला सहित तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है. एसएसबी ने तीनों को भिट्ठामोड़ में एसएसबी चेकपोस्ट के पास से पकड़ा. तीनों नेपाल से सीतामढ़ी होकर भारत में घुसने की कोशिश में थे.

Advertisement

 24 साल की पाकिस्तानी युवती खादीजा नूर के पास से पाकिस्तान का वीजा बरामद हुआ, जिससे यह पता चला है कि वो फैसलाबाद की रहने वाली है. उसके पिता का नाम इशाक मोहम्मद है. पकड़े गए युवकों में एक भारतीय और दूसरा नेपाली है. एसएसबी तीनों से पूछताछ करने में जुटी है. 

एसएसबी का कहना है कि संदेह के आधार पर तीनों को भिट्ठामोड़ एसएसबी चेक पोस्ट के रास्ते नेपाल से भारत में प्रवेश करने के दौरान पकड़ा गया है. पूछताछ के लिए उनको एसएसबी कैंप में लाया गया है. इसकी सूचना मिलते ही सीतामढ़ी एसपी हरकिशोर राय ने भिट्ठामोड़ पहुंचे और जांच शुरू की. बता दें, इससे पहले 11 जून को भिट्ठामोड़ बॉर्डर से ही दो चीनी नागरिकों को भी एसएसबी ने गिरफ्तार किया था. 

पाकिस्तानी युवती और संदिग्धों के पकड़े जाने पर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. बॉर्डर के रास्ते यूं भारत में घुसने के उनके इरादे का पुलिस, एसएसबी व इंटेलीजेंस पता लगाने की हर संभव कोशिश कर रही है. इससे पहले भारत-नेपाल सीमा के भिट्ठामोड़-जलेश्वर चेकपोस्ट के पास से 11 जून को दो चीनी नागरिकों को एसएसबी ने पकड़ा था. 

Advertisement

चीन के बुहान शहर निवासी 30 वर्षीय लु लैंग और 34 वर्षीय युवान हेलंग के रूप में उनकी पहचान हुई. उनके तार दिल्ली, नोएडा, असम, नगालैंड, महाराष्ट्र से जुड़े थे. उनकी निशानदेही पर नोएडा से चीनी जासूसों के अड्डे पर छापेमारी हुई थी जहां से सु-फाई, उसकी गर्लफ्रेंड व गुजरात का एक शख्स समेत कई अन्य लोग गिरफ्तार किए गए थे. सभी अभी न्यायिक हिरासत में हैं. 

Advertisement
Advertisement