लड़कियों के जींस अथवा पैंट पहनने और मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर बिहार के गोपालगंज जिले के हथुआ प्रखंड अंतर्गत सिंघा पंचायत ने प्रतिबंध लगा दिया है. प्रखंड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सिंघा पंचायत की आम सभा के दौरान वहां के मुखिया कृष्णा चौधरी और सरपंच विनय कुमार श्रीवास्तव की उपस्थिति में इस आशय का प्रस्ताव पारित किया गया. 'जहां खाप पंचायतें नहीं वहां रेप ज्यादा'
सिंघा पंचायत के मुखिया कृष्णा चौधरी ने बताया कि यह प्रतिबंध अगले वर्ष एक जनवरी से लागू होगा. उन्होंने कहा कि इसके लिये दंड का कोई प्रावधान नहीं है. लडकियों के माता-पिता से आग्रह करके यह कुप्रथा बंद करायी जाएगी.
इनपुट-भाषा