scorecardresearch
 

लड़कियों के जींस पहनने और मोबाइल के इस्तेमाल पर पंचायत ने लगाई रोक

लड़कियों के जींस अथवा पैंट पहनने और मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर बिहार के गोपालगंज जिले के हथुआ प्रखंड अंतर्गत सिंघा पंचायत ने प्रतिबंध लगा दिया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

लड़कियों के जींस अथवा पैंट पहनने और मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर बिहार के गोपालगंज जिले के हथुआ प्रखंड अंतर्गत सिंघा पंचायत ने प्रतिबंध लगा दिया है. प्रखंड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सिंघा पंचायत की आम सभा के दौरान वहां के मुखिया कृष्णा चौधरी और सरपंच विनय कुमार श्रीवास्तव की उपस्थिति में इस आशय का प्रस्ताव पारित किया गया. 'जहां खाप पंचायतें नहीं वहां रेप ज्यादा'

Advertisement

सिंघा पंचायत के मुखिया कृष्णा चौधरी ने बताया कि यह प्रतिबंध अगले वर्ष एक जनवरी से लागू होगा. उन्होंने कहा कि इसके लिये दंड का कोई प्रावधान नहीं है. लडकियों के माता-पिता से आग्रह करके यह कुप्रथा बंद करायी जाएगी.

इनपुट-भाषा

Advertisement
Advertisement