बिहार के भोजपुर जिले में स्थित आयर थाना क्षेत्र में अखिल भारतीय राष्ट्रवादी किसान संगठन के जिला अध्यक्ष और ईचरी ग्राम पंचायत के मुखिया विनोद सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या करने वालों का कोई सुराग नहीं मिला है.
पुलिस के अनुसार मंगलवार देर शाम जब विनोद हथियाबाद गांव से वापस लौट रहा था, तब पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने चीरापुर गांव के समीप उन्हें गोली मार दी और फरार हो गए. यह गांव आयर थाना क्षेत्र में आता है.
गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठे हुए और अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना के बाद उनके सैंकड़ों समर्थक अस्पताल में जुटे और रात में हंगामा किया.
जगदीशपुर के पुलिस उपाधीक्षक अंजनी कुमार ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है तथा अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.