scorecardresearch
 

धीरेंद्र शास्त्री के 'हिन्दू राष्ट्र' वाले बयान पर नीतीश का पलटवार, बोले- पूजा पाठ का अधिकार, नीति तय करने का नहीं

बिहार में चौथे दिन की हनुमान कथा के दौरान बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि 13 करोड़ बिहारियों में से जिस दिन 5 करोड़ लोग अपने घर के आगे धर्म ध्वज और माथे पर तिलक लगाने लगेंगे, उस दिन देश हिंदू राष्ट्र की तरफ आगे बढ़ जाएगा. उनके इस बयान के बाद बिहार में राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है.

Advertisement
X
बिहार के CM नीतीश कुमार ने कहा कि किसी को दूसरे धर्म में हस्तक्षेप का अधिकार नहीं.
बिहार के CM नीतीश कुमार ने कहा कि किसी को दूसरे धर्म में हस्तक्षेप का अधिकार नहीं.

बाबा बागेश्वर वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहली बार बोले हैं. उन्होंने कहा कि किसी को देश के संविधान का उल्लंघन करने का अधिकारी नहीं है. किसी को भी अधिकार है कि वह पूजा पाठ करे, लेकिन देश की नीति तय नहीं कर सकता. किसी को दूसरे धर्म में हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं. अगर कोई कुछ बोल रहा है, तो उसपे क्या कहें. सभी को अपना धर्म मानने की आजादी है. 

Advertisement

नीतीश कुमार ने कहा कि कोई कुछ इधर-उधर नहीं कर सकता. किसी धर्म के खिलाफ किसी को नही बोलना चाहिए. देश के संविधान को इससे फर्क नहीं पड़ेगा. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत पर नीतीश ने कहा कि पहले से पता था कि जीत होगी. हालांकि वह शपथ ग्रहण समारोह में बंगलोर जाने के सवाल को टाल गए. 

धीरेंद्र शास्त्री ने बताया हिंदू राष्ट्र की दिशा में आगे बढ़ने का तरीका

बिहार की राजधानी पटना में बाबा बागेश्वर यानी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम का मंगलवार को चौथा दिन है. हनुमान कथा के दौरान आज धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि भारत के हिंदू राष्ट्र बनने का सपना बिहार से ही पूरा होगा. जिस दिन 13 करोड़ बिहारियों में से 5 करोड़ लोग अपने घर के आगे धर्म ध्वज और माथे पर तिलक लगाने लगेंगे, उसी दिन देश हिंदू राष्ट्र की तरफ आगे बढ़ जाएगा.

Advertisement

भक्तों का उमड़ा सैलाब, पैर रखने की भी नहीं मिल रही जगह  

इससे पहले पंडित धीरेंद्र शास्त्री पटना की सड़कों पर खुली गाड़ी में नजर आए. उन्होंने महावीर मंदिर में पूजा पाठ किया. पटना में बाबा बागेश्वर को देखने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. भीषण गर्मी के बावजूद कार्यक्रम में पैर रखने की जगह भी नहीं दिख रही थी. 

कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी बोले- सभी धर्मों का सम्मान करें बाबा  

इस बीच जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि इस बाबा को कहूंगा कि अपने मंच पर अल्लाह हू अकबर का नारा लगाइए. जैसे इरफान अंसारी हर जगह बजरंगबली का नारा लगाता हैं. वैसे आप किसी खास पार्टी को सपोर्ट कर रहे हैं. प्रचार कर रहे हैं. यह अच्छी बात नहीं है. अगर सच्चे बाबा हैं, तो उन्हें सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए.

पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर आरजेडी का बड़ा हमला

उधर, आरजेडी ने भी बाबा बागेश्वर पर जोरदार हमला बोला है. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि संविधान के खिलाफ बोलने वाले को मैं देश का दुश्मन मानता हूं. मुझे वह कोई बाबा नहीं, विघटनकारी दिख रहे हैं. लोगों की भीड़ उमड़ने पर जगदानंद सिंह बोले कि गांव में डुगडुगी बजाकर मदारी भी भीड़ जुटा लेता है. आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बागेश्वर बाबा को मदारी बताया. 

Advertisement

तेज प्रताप यादव बोले- मैं किसी बाबा को नहीं मानता 

तेज प्रताप यादव ने कहा कि बिहार में कृष्ण राज है, राम राज्य नहीं. मैं किसी बाबा को नहीं मानता. बिहार में बाबा आकार बिहारियों को गाली दे रहे हैं. भगवान राम 14 गुण में संपूर्ण थे. कृष्ण भगवान 16 गुण में संपूर्ण थे. 

गिरिराज सिंह ने किया तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला

उधर, गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव ने अपने बयान से हिंदू धर्म का अपमान किया है. तेजस्वी यादव जैसे लोग सनातन में जन्मे हैं, उसके लिए उनके पास समय नहीं है. यह केवल तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति के लिए किया जा रहा है. तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार जानते हैं कि बिहार हिंदू जातियों में बंटे हुए हैं, इसीलिए वह लोग ऐसा काम कर रहे हैं. किसी दूसरे धर्म का आयोजन होता तो नीतीश और तेजस्वी भागे-भागे वहां जाते हैं.

बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा बिहार के श्रम संसाधन मंत्री पर भड़के 

बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री के बिहार दौरे के साथ ही राजनीत बयानबाजी अपने चरम पर है. बिहार सरकार के कुछ मंत्री बाबा के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं, तो वहीं बीजेपी के नेता बाबा के समर्थन में खुलकर इसका जबाब भी दे रहे हैं. हाल ही में बिहार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने बाबा बागेश्वर को ढोंगी कहा था.

Advertisement

इस पर बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा भड़क गए. उन्होंने मंत्री की शिक्षा-दीक्षा पर सवाल उठाए. तेज प्रताप को भी लपेटते हुए उन्होंने कहा कि बिहार किसी के बाप की जागीर नहीं. उन्होंने हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग पर बाबा के साथ खड़े होने की बात कबूली. कहा कि बाबा की मांग गलत नहीं है. विरोध करने वाले को लगी है मिर्ची. 

(इनपुट- रोहित सिंह, शशिभूषण, प्रहलाद कुमार)

Advertisement
Advertisement