जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने हैदराबाद रेप कांड में कथित तौर पर चारों आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर कर मार गिराने की तारीफ की. पप्पू यादव ने ऐलान किया है कि वह जल्द एनकाउंटर टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को ₹50000 इनाम देंगे.
पटना में आज तक से एक्सक्लूसिव बातचीत में पप्पू यादव ने चारों कथित आरोपियों का पुलिस के द्वारा एनकाउंटर को पूरी तरीके से जायज ठहराया और कहा कि देश में इसी तरीके से बलात्कारियों को सजा दी जानी चाहिए.
यूपी सरकार पर साधा निशाना
पप्पू यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी इस मुद्दे को लेकर सवाल उठाए कि क्या उत्तर प्रदेश पुलिस भी बलात्कार के आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ भी हैदराबाद कांड के आरोपियों की तरह सजा देगी?
बिहार सरकार पर भी उठाए सवाल
पप्पू यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पिछले दिनों बक्सर और समस्तीपुर में दो अज्ञात महिलाओं के साथ बलात्कार कर जिंदा जला दिए जाने के मामले पर बोलते हुए सवाल उठाया कि क्या बिहार पुलिस भी बलात्कार के आरोपियों को हैदराबाद की तरह सजा देगी?
गौरतलब है कि शुक्रवार तड़के हैदराबाद बलात्कार कांड में पुलिस ने चारों कथित आरोपियों को घटनास्थल पर क्राइम सीन रिक्रिएट कराने ले गई थी. जहां से सभी भागने की कोशिश के दौरान पुलिस के द्वारा एनकाउंटर में मारे गए.