आरजेडी से निलंबित सांसद व जन अधिकार पार्टी के संरक्षक राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव ने रविवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. पप्पू यादव ने नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए कहा कि वो बेमानी संपत्ति की जांच करने की बात सिर्फ कहें नहीं बल्कि उस पर अमल भी करें.
उन्होंने कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो वो सबसे पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की संपत्ति की जांच करें और बिहार की जनता को बताएं कि एक चपरासी के परिवार से होने की बात करने वाले लालू प्रसाद के पास इतनी संपत्ति कहां से आ गई. पप्पू यादव ने नीतीश से बिहार के मंत्रियों, विधायकों, अधिकारियों के साथ-साथ प्रवक्ताओं की भी संपत्ति जांच कर उसे सार्वजनिक करने की मांग की.
लालू को नहीं नोटबंदी के विरोध का अधिकार
जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने लालू प्रसाद पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें नोटबंदी का विरोध करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. पप्पू यादव ने कहा कि 20 दिसंबर से नोटबंदी के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत करने वाले लालू को पहले ये बताना चाहिए कि उनके पास कितनी संपत्ति है. उन्होंने कहा कि चपरासी के परिवार का कहने वाले लालू प्रसाद के पास पटना से लेकर अन्य शहरों में कितनी संपत्तियां हैं इसका वो खुलासा करें, उसके बाद नोटबंदी के खिलाफ आंदोलन करें. पप्पू यादव ने बाबा रामदेव पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो लालू प्रसाद के घर आकर पीएम मोदी से बात कराकर नोटबंदी का विरोध करने के मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया.
'विधायकों की संपत्ति की जांच कराएं सीएम'
पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि वो बिहार के विधायकों के बेमानी संपत्ति की जांच करें. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को ये जांच कर सार्वजनिक करना चाहिए कि विधायक बनने से पहले उनके पास कितनी संपत्तियां थी और विधायक बनने के बाद आज की तारीख में उनके पास कितनी संपत्तियां हैं.
ममता बनर्जी की ईमानदारी पर शक नहीं
पप्पू यादव ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बायन पर आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ईमानदारी पर कोई प्रश्न चिन्ह नहीं है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार चाहे तो उनकी पार्टी के खातों की जांच करा ले लेकिन ममता बनर्जी की ईमानदारी को लेकर कोई सवाल खड़ा करना कहीं से स्वीकार्य नहीं है.
नोटबंदी के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे पप्पू यादव
पप्पू यादव ने कहा कि नोटबंदी के कारण देश के 22 करोड़ दिहाड़ी मजदूरों की हालात खराब हो गई है और वो 2 जून की रोटी के लिए तरस गए हैं. उन्होंने कहा कि जन अधिकार पार्टी नोटबंदी के खिलाफ 20 दिसंबर को रेल का चक्का जाम करेगी और 22 दिसंबर को बिहार में सड़क जाम करेगी.