
बिहार में सियासी घमासान मचा हुआ है. जाप अध्यक्ष पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बाद से तमाम नेताओं की टिप्पणी सामने आ चुकी है, तो वहीं पप्पू यादव ने आज सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए पटना हॉस्पिटल में शिफ्ट न किए जाने का अनुरोध किया. पप्पू यादव ने हॉस्पिटल के चिकित्सक को पत्र लिखकर साफ कहा कि उनका उपचार DMCH में ही किया जाए.
जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने हॉस्पिटल के अधीक्षक को पत्र लिखते हुए कहा कि उनका इलाज DMCH में ही किया जाए. यदि संभव हो तो उन्हें उपचार के लिए पटना की जगह दिल्ली शिफ्ट कर दिया जाए. पप्पू यादव का आरोप है कि सरकार उन्हें मारना चाहती है और इसमें विभाग के बड़े अधिकारी शामिल हैं, जिनके नाम का खुलासा वो बाद में करेंगे.
बता दें पप्पू यादव ने कोरोना काल में गरीबों के लिए सामग्री वितरण पर प्रशासन द्वारा रोक लगाए जाने का आरोप लगाते हुए भूख हड़ताल का एलान किया था. इसके बाद से उनकी तबीयत खराब है.
ये भी पढ़ें- RJD ने पप्पू यादव को बताया BJP और नीतीश का एजेंट, सांठगांठ का पर्दाफाश करने का दावा
बता दें कि पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर राज्य के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने अपनी ही सरकार को घेरा और सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि कोई जनप्रतिनिधि अगर दिन-रात जनता की सेवा करे और उसके एवज में उसे गिरफ़्तार किया जाए तो ऐसी घटना मानवता के लिए खतरनाक है, ऐसे मामलों की पहले न्यायिक जांच हो तब ही कोई कारवाई होनी चाहिए नहीं तो जन आक्रोश होना लाज़मी है.
इससे पूर्व सांसद पप्पू यादव को लॉकडाउन उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रुडी के सांसद निधि से खरीदी गई एंबुलेंस की पोल खुलने के बाद सारण के अमनौर में पप्पू यादव के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का केस दर्ज किया गया था.
तेजस्वी के लापता होने वाले पोस्टर पर RJD का जवाब
वहीं कोरोना काल में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के लापता होने वाले पोस्टर के मामले में आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने जवाब देते हुए कहा है कि सरकार के लोग खुद ग़ायब हैं और वो नेता प्रतिपक्ष पर सवाल उठा रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष और उनकी पार्टी के नेता-कार्यकर्ता लोगों तक मदद पहुंचा रहे हैं, लेकिन जो लोग सरकार में हैं, वो तो कहीं दिख ही नहीं रहे हैं.