जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और सांसद पप्पू यादव ने कहा है बिहार में महागठबंधन की सरकार अनिश्चय के दौर से गुजर रही है. पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस को भय के माहौल में रखना चाहते हैं और इसीलिए वह निश्चय यात्रा पर निकले हुए हैं.
पप्पू यादव ने कहा बिहार के मुख्यमंत्री की निश्चय यात्रा शुद्ध रुप से एक राजनीति की यात्रा है और उसका मकसद अपनी कुर्सी को सुरक्षित करना है.
पप्पू यादव बोले कि निश्चय यात्रा जनता के साथ किया जा रहा छलावा है और सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग है.
पप्पू ने नीतीश सरकार से पूछा कि विकास के दावों के बीच आखिर शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, पीडीएस, महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा के मुद्दों पर राज्य सरकार पूरी तरीके से विफल क्यों साबित हो रही है, व्यवस्था खराब क्यों हो रही है ?
सांसद ने कहा कि राज्य की 70 फ़ीसदी सिंचाई योग्य जमीन असिंचित है और उसके लिए सात निश्चय में कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है. पप्पू ने कहा स्कूल कॉलेजों में छात्र व शिक्षकों का अनुपात बहुत खराब है और अधिकतर पंचायतों में उच्च माध्यमिक विद्यालय भी नहीं है.
सांसद ने कहा नीतीश सरकार हर मोर्चे पर अनिश्चय के दौर से गुजर रही है. उन्होंने कहा अपने अनिश्चय और अंतर्विरोध में सरकार उलझ कर रह जाएगी और जनता बदहाल होती रहेगी.