बिहार में 30 अक्टूबर को दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया है. कुशेश्वरस्थान और तारापुर सीट पर कांग्रेस ने अतिरेक कुमार और राजेश मिश्रा को क्रमशः उम्मीदवार उतारे हैं और पप्पू यादव ने घोषणा की है कि उनकी पार्टी ना केवल कांग्रेस का समर्थन करेगी बल्कि वह खुद भी कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए मैदान में उतारकर प्रचार करेंगे.
पप्पू यादव ने ट्वीट करके कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया. उन्होंने कहा, ''बिहार विधानसभा उपचुनाव में दोनों सीट पर मेरी पार्टी कांग्रेस को समर्थन करेगी. मैं उनके उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्धता से प्रयास करूंगा. जिस से बिहार को जाहिल नाकारा विपक्ष और नफरती सत्ता पक्ष से छुटकारा मिले. बिहार को कांग्रेस के नेतृत्व में सक्षम विकल्प मिले.''
बिहार विधानसभा उपचुनाव में दोनों सीट पर मेरी पार्टी कांग्रेस को समर्थन करेगी। मैं उनके उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्धता से प्रयास करूंगा।
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) October 22, 2021
जिससे बिहार को जाहिल नकारा विपक्ष और नफरती सत्ता पक्ष से छुटकारा मिले।बिहार को कांग्रेस के नेतृत्व में सक्षम विकल्प मिले।
इससे पहले शुक्रवार की सुबह पटना में पप्पू यादव की बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरणदास से भी लंबी मुलाकात हुई जिसके बाद इस बात को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी कि उपचुनाव में पप्पू यादव की पार्टी कांग्रेस का समर्थन कर सकती है.
पप्पू यादव ने उपचुनाव में कांग्रेस का समर्थन करने का फैसला तब लिया है जब पिछले कुछ दिनों में इस बात को लेकर चर्चा काफी गर्म है कि कांग्रेस और पप्पू यादव की पार्टी का विलय हो सकता है. दूसरी तरफ बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने भी पप्पू यादव को 20 अक्टूबर को पत्र लिखकर कांग्रेस उम्मीदवारों को समर्थन देने का आग्रह किया था.