बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को पार्टी चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाये जाने से पार्टी को कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और अगले लोकसभा चुनाव में भरपूर फायदा होगा.
नवादा में मोदी ने दावा किया कि नरेन्द्र मोदी को पार्टी चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाये जाने से इस वर्ष महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और अगले लोकसभा चुनाव में केंद्र में सरकार बनाने में भाजपा सफल होगी. नरेन्द्र मोदी को पार्टी चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाये जाने में स्वयं को नजर अंदाज किए जाने से नाराज पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के बारे में सुशील मोदी ने कहा कि वह पार्टी के आदरणीय नेता हैं और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा उन्हें मना लिया जाएगा.
बिहार में जदयू और भाजपा गठबंधन को अटूट बताते हुए सुशील मोदी ने कहा कि आगामी लोकसभा में जदयू के साथ मिलकर ही चुनाव लडेंगे और एक बार फिर भारी सफलता हासिल करेंगे. सुशील कुमार मोदी भाजपा विधायक अनिल सिंह के पिता के श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए यहां आये थे.