बिहार के लखीसराय में क्यूल रेलवे स्टेशन के आउटर सिगनल के समीप हटिया से पटना जा रही पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में लगी आग को बुझाने के क्रम में अग्शिमन सिलेंडर के अचानक फट जाने से उस ट्रेन के उपचालक घायल हो गए.
क्यूल के स्टेशन मास्टर अलख नारायण गौड ने बताया कि घायल उपचालक का नाम विशुणदेव राम है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया गया है.
उन्होंने बताया कि क्यूल रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल पर ट्रेन का इंजन फेल हो गया. बाद में ट्रेन में दूसरा इंजन लगाकर उसे आगे की यात्रा पर रवाना किए जाने पर इंजन में घषर्ण के कारण उसमें आग लग गयी जिसे बुझाने के क्रम में अग्शिमन सिलेंडर के अचानक फट जाने से उपचालक घायल हो गए.
गौड ने बताया कि आग पर काबू पा लिए जाने से इंजन को मामूली क्षति हुई है और करीब डेढ घंटे तक परिचालन बाधित रहा.
उन्होंने बताया कि इंजन में आयी तकनीकी समस्या को दूर किए जाने के बाद उक्त ट्रेन को आगे की यात्रा के लिए रवाना कर दिया गया है.