scorecardresearch
 

पटना में 90 निजी अस्पतालों में होगा कोविड-19 का इलाज, डीएम ने जारी की है लिस्ट

डीएम चंद्रशेखर सिंह की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि इन 90 निजी अस्पतालों के अलावा अगर किसी अन्य अस्पताल में कोविड-19 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जाता है तो उसकी निगरानी और ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं हो पाने की स्थिति में वहां मरीजों की जान को खतरा हो सकता है.

Advertisement
X
पटना में निजी अस्पतालों में होगा इलाज (फाइल फोटो)
पटना में निजी अस्पतालों में होगा इलाज (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 90 निजी अस्पतालों की लिस्ट जारी
  • कई में पहले से ही संक्रमितों का हो रहा इलाज

पटना के बड़े सरकारी अस्पताल एम्स, नालंदा मेडिकल कॉलेज, पीएमसीएच और आईजीआईएमएस समेत 90 निजी अस्पतालों में कोविड-19 संक्रमित मरीजों का इलाज होगा. पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने सोमवार को 90 निजी अस्पतालों की लिस्ट जारी की जिनमें से कई में कोविड-19 संक्रमित मरीजों का इलाज पहले से चल रहा है. डीएम चंद्रशेखर सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि इन 90 निजी अस्पतालों के अलावा किसी अन्य निजी अस्पताल को कोविड-19 संक्रमित मरीजों की जांच करने पर प्रतिबंध है.

Advertisement

डीएम चंद्रशेखर सिंह की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि इन 90 निजी अस्पतालों के अलावा अगर किसी अन्य अस्पताल में कोविड-19 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जाता है तो उसकी निगरानी और ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं हो पाने की स्थिति में वहां मरीजों की जान को खतरा हो सकता है.

 

 

इन 90 निजी अस्पतालों को भी डीएमडी चंद्रशेखर सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि अगर इन लोगों को निर्धारित बेड की संख्या को बढ़ाना है तो उसके लिए पहले जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी ताकि अतिरिक्त ऑक्सीजन की आवश्यकता को पूरा किया जा सके.

डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि अगर चिन्हित निजी अस्पताल निर्धारित संख्या से अधिक पेट का उपयोग करते हैं या फिर गैर चिन्हित निजी अस्पताल बिना इजाजत के कोविड-19 संक्रमित मरीजों का इलाज करते हैं तो ऐसी स्थिति में किसी भी प्रकार की दुर्घटना की जिम्मेदारी उस अस्पताल की होगी और उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या जिस तरीके से पटना जिले में जिस तरीके से बढ़ी है उसको लेकर जिला प्रशासन की तरफ से लगातार ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement