scorecardresearch
 

पटना: बाबा बागेश्वर धाम के कार्यक्रम को लेकर अलर्ट, पुलिस ने जताई धमाके की आशंका

पटना में शनिवार 13 मई से 17 मई तक धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम होना है. इसको लेकर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पुख्त करने में जुटी है. इस बीच बिहार पुलिस ने अलर्ट जारी किया है. इसमें कहा गया है कि कार्यक्रम में धमाका होने की आशंका है.

Advertisement
X
धीरेंद्र शास्त्री
धीरेंद्र शास्त्री

बाबा बागेश्वर यानी पंडित धीरेंद्र शास्त्री शनिवार को पटना पहुंच रहे हैं. बाबा बागेश्वर के बिहार दौरे को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इस बीच पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दौरे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, पटना जिला प्रशासन ने बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम के दौरान आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी किया है. 

Advertisement

पटना जिला नियंत्रण कक्ष की तरफ से जो लेटर जारी किया गया है, उसमें आशंका जताई गई है कि बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम के दौरान आतंकी संगठन आईईडी ब्लास्ट कर सकते हैं. कार्यक्रम में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा का इंतजाम करने का निर्देश जिला नियंत्रण कक्ष की तरफ से जारी किया गया है.

 

बता दें कि बाबा बागेश्वर पटना में 13 मई से लेकर 17 मई तक रुकने वाले हैं. पंडित धीरेंद्र शास्त्री पटना के नौबतपुर स्थित का तरेत पाली मठ पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान उनकी तरफ से हनुमंत कथा का संबोधन होगा, साथ ही साथ 15 मई को धीरेंद्र शास्त्री दिव्य दरबार भी लगाने वाले हैं. इसे देखते हुए प्रशासन अभी से चौकस है. बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम में लाखों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. पटना जिला प्रशासन ने इस आयोजन को संवेदनशील मानते हुए पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती के निर्देश जारी किए हैं.

Advertisement

जिला नियंत्रण कक्ष की तरफ से जारी किए गए लेटर में विशेष शाखा के पुलिस अधीक्षक (जी) की तरफ से दिए गए इनपुट का जिक्र करते हुए यह अलर्ट जारी किया गया है. लेटर में पटना के गांधी मैदान में हुंकार रैली के दौरान हुए ब्लास्ट की घटना का भी जिक्र है. 27 अक्टूबर 2013 को पटना के गांधी मैदान में नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली के दौरान ब्लास्ट की घटना हुई थी. 

आगे कहा गया है कि इस आईईडी ब्लास्ट का जिक्र बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम की संवेदनशीलता को देखते हुए किया गया है, साथ ही साथ साल 2015 में पटना के अगमकुंआ और रामकृष्णानगर दो अलग-अलग इलाकों में हुई ब्लास्ट की घटना का जिक्र करते हुए लिखा गया है कि ऐसे महत्वपूर्ण अवसर पर उग्रवादी या आतंकवादी संगठन अपनी विध्वंसक नीति के तहत जान–माल की क्षति पहुंचाने के लिए आईईडी का इस्तेमाल कर सकते हैं. असामाजिक तत्वों की तरफ से अप्रिय घटना को अंजाम देने प्रयास किया जा सकता है. बाबा बागेश्वर पंडित के धीरेंद्र शास्त्री के पटना पहुंचने के ठीक पहले अलर्ट वाला लेटर सामने आया है.

तेज प्रताप कर रहे कार्यक्रम का विरोध

बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और मंत्री तेज प्रताप यादव धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने पहले ही ऐलान किया था कि वह बाबा बागेश्वर धाम को पटना एयरपोर्ट पर घेरेंगे. उन्होंने कहा था कि बाबा बागेश्वर अगर बिहार में हिंदुत्व का एजेंडा चलाने आ रहे हैं तो इसका विरोध होगा. इसके लिए वह अपने DSS संगठन के लोगों को ट्रेनिंग दे दे रहे हैं.

Advertisement
Advertisement