scorecardresearch
 

आईलैंड पर फेरे, 3 लाख रसगुल्ले, 50 क्विंटल नॉनवेज... बाहुबली आनंद मोहन की बेटी की शादी आज

पूर्व सांसद बाहुबली आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की शादी आज है. 25 क्विंटल मटन, 15 क्विंटल चिकन और 10 क्विंटल मछली बनाई जाएगी, लेकिन बाराती नॉनवेज नहीं खायेंगे. बारातियों के लिए वेज खाने की व्यवस्था की जा रही है, जिसमें इंडियन और कॉन्टिनेंटल शामिल है. सबका मुंह मीठा कराने के लिए करीब 2 से 3 लाख रसगुल्ले बनाए जाएंगे.

Advertisement
X
आनंद मोहन की बेटी की शादी आज
आनंद मोहन की बेटी की शादी आज

आज यानी 15 फरवरी को पूर्व सांसद बाहुबली आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की शादी है, जिसकी तैयारी भव्य रूप से की जा रही है. शादी में सजावट से लेकर खाने-पीने की भी जबरदस्त व्यवस्था की गई है. खाने में नॉनवेज समेत 100 से भी ज्यादा अलग-अलग प्रकार के व्यंजन बनाए जा रहे है, जिसमें करीब 50 क्विंटल नॉनवेज बनाए जा रहे हैं.

Advertisement

इसमें करीब 25 क्विंटल मटन, 15 क्विंटल चिकन और 10 क्विंटल मछली बनाई जाएंगी, लेकिन खास बात तो ये है कि बाराती नॉनवेज नहीं खायेंगे. इस बात की जानकारी शुभम आनंद ने बताया कि सभी बाराती शाकाहारी हैं, इसीलिए उनके लिए नॉनवेज नहीं है, बारातियों के लिए वेज खाने की व्यवस्था की जा रही है, जिसमें इंडियन और कॉन्टिनेंटल शामिल है.

मिठाई में भी गुलाब जामुन, रसगुल्ला, रसमलाई, इमरती, मूंग दाल का हलवा समेत 10 अलग अलग प्रकार के व्यंजन है. इस शादी का मैनेजमेंट देख रहे धीरेंद्र सिंह ने बताया कि करीब 15 हजार से भी ज्यादा लोग आनंद मोहन की तरफ से शामिल होंगे, जिनके लिए अलग से व्यवस्था है, उन्हें किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए.

3 लाख रसगुल्ले बनाए जा रहे हैं

धीरेंद्र सिंह ने बताया कि उनके समर्थक के लिए करीब 50 क्विंटल से भी ज्यादा नॉनवेज बनाया जा रहा है. स्टार्टर में भी चिकन और पनीर का मजा मिलने वाला है. वहीं फूड मैनेजर शुभम आनंद ने बताया कि अभी तक 60 हजार से ज्यादा रसगुल्ले बनाए जा चुके है और ये सिलसिला लगातार जारी है, करीब 2 से 3 लाख रसगुल्ले बनाए जाएंगे.

Advertisement

शुभम ने बताया कि आनंद मोहन की बेटी की शादी है, इससे खुशी की बात क्या होगी... रसगुल्ले की बाढ़ आयेगी कल, जिसको जितना मन है उतनी मिठाइयां खा सकते है,  सब याद रखेंगे कि आनंद मोहन की बेटी की शादी में जमकर रसगुल्ले खाया था.

आपको बता दे कि आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की शादी राजधानी पटना के बैरिया इलाके एक निजी फार्म्स में हो रही है. ये फार्म्स देखने में वाकई शानदार है. इस फार्म्स के अंदर एक आईलैंड है, जिसके चारों तरफ कृत्रिम तालाब बनाए गए हैं. इसी आईलैंड पर सुरभि आनंद की शादी के मंडप बनाए गए हैं.

इस आईलैंड की क्षमता करीब 20000 हजार से अधिक लोगों की है.  इस पूरे फार्म्स को पिछले 15 दिन से तैयार किया जा रहा है. इस आईलैंड के मालिक विक्रम आदित्य कहते है कि ये आईलैंड इतना खूबसूरत है कि इसको अलग से सजाने की कोई जरूरत नहीं है.

शादी में नीतीश कुमार समेत बिहार के कई हस्ती होंगे शामिल

इस शादी में बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत सभी राजनीतिक दिग्गज शिरकत करेंगे. बिहार सरकार में शामिल लगभग सभी मंत्रियों को आमंत्रित किया गया है. साथ ही कई विधायक भी आयेंगे. इन सबके अलावा आनंद मोहन के मित्र जो की दूसरे राज्यों के है, उनकी भी शामिल होने की संभावनाएं है.

Advertisement

(रिपोर्ट- अनिकेत कुमार)

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement