देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल की कीमतों का असर अब निजी वाहन चलाने वाले लोगों पर ही नहीं ऑटो और बस में सफर करने वाले लोगों पर भी पड़ने लगा है.राजधानी पटना में बुधवार से ऑटो चालक संघ ने कई रूटों पर किराया 10 से 30 फ़ीसदी तक बढ़ा दिया है. पेट्रोल के साथ-साथ डीजल की कीमत में भी जिस तरीके से तेजी दिख रही है उसी को देखते हुए ऑटो चालक संघ ने राजधानी में किराया बढ़ाने का फैसला किया है.
जानकारी के मुताबिक पटना जंक्शन से गांधी मैदान, पटना जंक्शन से नाला रोड और मीठापुर बस स्टैंड से अशोक सिनेमा किराया पहले की ही तरह 10 रुपये रखा गया है. इन तीन रूट पर किराया नहीं बढ़ाया गया है. इन तीन रूट को छोड़ ऑटो चालक संघ ने पटना के समस्त अन्य रूट पर ऑटो का किराया बढ़ा दिया है. पटना में ऑटो किराया बढ़ाने का फैसला ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन और बिहार राज ऑटो रिक्शा चालक संघ ने लिया है.
राजकुमार झा, ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट फेडरेशन और बिहार राज्य ऑटो चालक संघ के जनरल सेक्रेटरी ने कहा कि, “ऑटो चालक संघ ने राजधानी पटना में बुधवार से ही किराया बढ़ाने का फैसला लिया है हम लोगों ने राज्य सरकार को किराया बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भी भेजा था मगर अब तक सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया है.”
गौरतलब है, मंगलवार को पटना में पेट्रोल की कीमत 93.52 रुपये प्रति लीटर थी जबकि डीजल की कीमत 86.79 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई थी. इससे पहले डीजल-पेट्रोल और रसोई गैस के दाम बढ़ने के विरोध में बिहार में कांग्रेस विधायक मिट्टी का चूल्हा लेकर विधानसभा पहुंचे थे.