scorecardresearch
 

पटना में धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में चेन स्नैचिंग, पुलिस ने 24 महिलाओं को हिरासत में लिया

पटना के नौबतपुर में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम चल रहा है. इसमें कई महिलाओं के गले से चेन स्नैचिंग हो चुकी है. पुलिस का कहना है कि चेन स्नेचिंग को लेकर महिला गिरोह सक्रिय है. इस गिरोह से जुड़ी यूपी, बिहार की 24 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी महिलाएं.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी महिलाएं.

बिहार की राजधानी पटना के नौबतपुर इलाके में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की कथा का कार्यक्रम है. इसमें  बिहार और UP की महिला चैन स्नेचिंग गिरोह सक्रिय है. कलश यात्रा के अलावा कार्यक्रम स्थल से अब तक कई महिलाओं के गले से चेन स्नेचिंग हो चुकी है. इस मामले में नौबतपुर पुलिस ने चैन स्नैचिंग महिला गिरोह की सक्रिय 24 महिला सदस्यों को हिरासत में लिया है.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि ये महिलाएं ऐसे कार्यक्रमों पर नजर रखती हैं. इसी के साथ कार्यक्रम में या बड़े मेलों में जाकर वहां की महिलाओं के साथ चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देती हैं. पुलिस ने इन महिलाओं को हिरासत में लेकर धारा 109 के तहत कार्रवाई की है. पुलिस आरोपी महिलाओं को पकड़कर थाने ले गई और उनसे पूछताछ की.

नौबतपुर के थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने कहा कि बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की कलश यात्रा से लेकर अभी तक पुलिस ने चैन स्नैचिंग मामले में 24 महिलाओं को हिरासत में लिया है. इनमें से दो महिलाओं के पास से चोरी का सामान बरामद किया गया है.

आरोपी महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बागेश्वर धाम के कार्यक्रम को लेकर सादी वर्दी में भी पुलिस बल की तैनाती की गई है. इस तरह की घटना को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है.

Advertisement

पहले भी धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में चोरी हो चुकी है महिलाओं की चेन

बता दें कि इससे पहले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का मुंबई के मीरा रोड इलाके में हुआ था. इस दरबार में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. जब कार्यक्रम शुरू हुआ तो रात तक चला. इसी बीच लगभग 50 से 60 लोगों का एक समूह मीरा रोड पुलिस स्टेशन पहुंचा. जो लोग पुलिस स्टेशन पहुंचे, उनमें ज्यादातर महिलाएं थीं.

महिलाओं का आरोप था कि कार्यक्रम के दौरान गले से मंगलसूत्र के अलावा सोने की चेन चोरी हो गई. इस मामले में पुलिस ने कहा था कि 36 महिलाओं ने मंगलसूत्र और गले की चेन चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई. महिलाओं ने पुलिस से शिकायत में कहा था कि गहनों की कुल कीमत 4 लाख 87 हजार रुपये है.

Advertisement
Advertisement