बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन ने अपनी होने वाली बहू आयुषी के लिए ज्वेलरी खरीदी है. आनंद मोहन के बड़े बेटे विधायक चेतन आनंद की शादी देहरादून में होनी है. बिहार में इस साल की ये दूसरी सबसे चर्चित शादी होगी. बता दें कि दो महीने पहले आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की शादी शाही अंदाज में धूमधाम से हुई थी.
आनंद मोहन जिस तरह अपनी बेटी की शादी के लिए खरीदारी करते दिखे थे, उसी तरह होने वाली बहू के लिए भी शॉपिंग कर रहे हैं. उन्होंने अपने बड़े बेटे चेतन आनंद और छोटे बेटे अंशुमन के साथ होने वाली बहू आयुषी के लिए ज्वेलरी खरीदने पहुंचे.
खरीदारी की तश्वीर को राजद MLA और आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. 24 अप्रैल को बिहार की राजधानी पटना के विश्वनाथ फार्म हाउस में चेतन आनंद की सगाई होने वाली है, जिसमें बिहार के सभी दिग्गज शामिल होंगे.
यह भी पढ़ेंः बाहुबली आनंद मोहन ने जेल से निकलते ही छोटे बेटे का मनाया जन्मदिन, 3 मई को बड़े बेटे की शादी
इसके बाद 3 मई को देहरादून में चेतन आनंद और आयुषी की शादी होगी. इन सबके बीच आनंद मोहन के पैरोल पर बाहर आने के साथ ही बिहार के दिग्गज नेता उन्हें बधाई दे रहे हैं. बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भाजपा के मौजूदा एमएलए तारकिशोर प्रसाद भी आनंद मोहन से मिलने उनके घर पहुंचे थे, जहां उन्होंने बेटे की शादी को लेकर गुलदस्ता देकर बधाई दी.
इससे पहले पूर्व सांसद बाहुबली आनंद मोहन (Farmer MP Anand Mohan) ने पटना में छोटे बेटे अंशुमन का बीते बुधवार को जन्मदिन मनाया था. इस मौके पर आनंद मोहन, उनकी पत्नी लवली आनंद, बेटे चेतन आनंद और नवविवाहित बेटी सुरभि आनंद मौजूद थीं.
यह भी पढ़ेंः कौन हैं बाहुबली आनंद मोहन की होने वाली बहू आयुषी, जानिए कैसे हुआ चेतन आनंद का इनसे रिश्ता?
बता दें कि पिछले कई साल से आनंद मोहन IAS अधिकारी जी कृष्णैया हत्याकांड में सजायाफ्ता हैं. इसकी वजह से आनंद मोहन अपने बच्चों के बर्थडे के मौके पर शायद ही कभी मौजूद रहे हों, लेकिन इस बार बड़े बेटे और राजद विधायक चेतन आनंद की शादी के लिए पैरोल पर बाहर आए.
दो महीने पहले बेटी की शादी में शामिल हुए थे आनंद मोहन
दो महीने पहले अपनी बेटी की शादी के लिए आनंद मोहन 15 दिन के पैरोल पर बाहर आए थे. इसी साल 15 फरवरी को आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की शादी शाही अंदाज में धूमधाम से हुई थी, जिसमें बिहार के दिग्गज नेताओं समेत देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग शामिल होने पहुंचे थे.आनंद मोहन की बेटी की शादी में तकरीबन 20 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए थे.