scorecardresearch
 

पटना का ये भिखारी बोलता है फर्राटेदार इंग्लिश और गाता है अंग्रेजी गाना, वीडियो वायरल

भिखारी ने जो इंग्लिश गाना सुनाया वो अमेरिकी सिंगर जिम रीव्स ने 1959 में गाया था. यह गाना 1960 के दशक के दौरान बेहद लोकप्रिय था.

Advertisement
X
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

Advertisement

  • वायरल वीडियो में भिखारी ने इंग्लिश में दिए कई जवाब
  • मैं सिंगर और डांसर हूं, मेरा नाम सनी बाबा है- भिखारी

प्रतिभाशाली व्यक्ति की अपने आप में पहचान होती है. लेकिन कई बार प्रतिभाशाली लोगों को सही मंच न मिलने पर उनकी प्रतिभा गुमनामी के अंधेरे में खो जाती है. फिर भी वो लोग अपने हौसले के दम पर आगे बढ़ते जाते हैं. जिंदगी उस इंसान को किसी भी मोड़ पर ले जाए लेकिन उसकी प्रतिभा छुपाए नहीं छुपती है. इसका बेहतरीन उदाहरण हमें बीते दिनों देखने को मिला था जब रानू मंडल का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया था जिसके बाद वे रातों रात स्टार बन गई थीं.

ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक भिखारी फर्राटेदार इंग्लिश बोलते हुए नजर आता है. यही नहीं, भिखारी मशहूर इंग्लिश गाना भी गाता है. इस वीडियो को लोग काफी पंसद कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक ये भिखारी पटना का रहने वाला है.

Advertisement

वीडियो में देखा जा सकता है कि जिसने भी यह वीडियो बनाया है उसने वीडियो बनाते समय भिखारी से काफी बातचीत की और उसने इंग्लिश में कई सवाल पूछे. उसने भिखारी से पूछा कि आपको क्या-क्या आता है. किसी ने जबाव दिया. इन्हें इंग्लिश काफी अच्छी आती है. जिसके बाद भिखारी लोगों से अुनरोध करता है कि आप हमसे इंग्लिश में सवाल करो जिसके बाद जब लोगों ने उससे इंग्लिश में सवाल पूछे तो भिखारी ने इंग्लिश में कई जवाब दिए. इसके बाद उसने एक गाना भी सुनाया.

वीडियो में देखा जा सकता है कि वीडियो रिकॉर्ड करने वाला शख्स भिखारी से पूछता है, 'आप अपनी रोजमर्रा की जिंदगी के लिए क्या करते हैं?' इस पर भिखारी ने इंग्लिश में जबाव दिया कि मैं भीख मांगता हूं. वहीं भिखारी बिना किसी चीज की शिकायत किए कहता है, "जो भी ईश्वर मुझे देता है, मैं उससे खुश हूं. मैं एक सिंगर और डांसर हूं. मेरा नाम सनी बाबा है."

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्लिक करें

इसके बाद सभी के अनुरोध पर भिखारी ने एक इंग्लिश गाना भी सुनाया. भिखारी ने जो इंग्लिश गाना सुनाया वो अमेरिकी सिंगर जिम रीव्स ने 1959 में गाया था. यह गाना 1960 के दशक के दौरान बेहद लोकप्रिय था. इस तरह से इंग्लिश बोलने वाले भिखारियों के वीडियो पहले भी वायरल हो चुके हैं लेकिन आपने शायद ही किसी भिखारी को इंग्लिश में गाना गाते हुए देखा हो.

Advertisement
Advertisement