scorecardresearch
 

बेउर जेल में भिड़े बाहुबली अनंत सिंह के समर्थक, जेलकर्मियों को भी पीटा

पटना की बेउर जेल में बाहुबली अनंत सिंह के समर्थक भिड़ गए. इस दौरान जमकर हाथापाई हुई. आरोप है कि इस दौरान जब जेलकर्मी मौके पर पहुंचे तो उन्हें भी पीट दिया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

Advertisement
X
बाहुबली अनंत सिंह. (File Photo)
बाहुबली अनंत सिंह. (File Photo)

Bihar News: पटना के बेउर जेल में बाहुबली अनंत सिंह के समर्थक भिड़ गए. जब अनंत सिंह के समर्थकों के बीच हाथापाई हो रही थी, तो तुरंत जेल कर्मी मौके पर पहुंचे. आरोप है कि अनंत सिंह के समर्थकों ने जेल कर्मियों की भी पिटाई की. इस घटना में 2-3 जेल कर्मियों को चोटें आईं हैं. बता दें कि बाहुबली नेता और पूर्व विधायक अनंत सिंह पटना के बेउर जेल में ही बंद है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार बिहार के बेउर सेंट्रल जेल में उस समय घमासान मच गया, जब जेल में बंद बाहुबली अनंत सिंह के समर्थक जेल में भिड़ गए. जब हाथापाई होते देखी तो जेल में तैनात जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाने की कोशिश की. इस दौरान अनंत सिंह के समर्थकों ने जेलकर्मियों को भी पीट दिया. इसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए.

मोकामा में छोटे सरकार के नाम से है अनंत सिंह की पहचान

बता दें कि बिहार के मोकामा में अनंत सिंह को 'छोटे सरकार' और 'मोकामा के डॉन' के नाम से जाना जाता है. अनंत सिंह पर सैकड़ों आपराधिक केस हैं. अनंत के घर से AK-47 और बम तक बरामद हो चुके हैं. उस AK-47 केस में एमपी-एमएलए कोर्ट ने 10 साल जेल की सजा सुनाई है.

Advertisement

अनंत सिंह के बड़े भाई भी थे बाहुबली नेता

अनंत सिंह के बड़े भाई दिलीप सिंह भी बिहार के बाहुबली नेता थे. वह पूर्व सीएम और RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव की सरकार में मंत्री भी थे. अनंत सिंह को दिलीप ने ही राजनीति के गुर सिखाए थे. कांग्रेस विधायक रहे श्याम सुंदर धीरज के लिए बूथ कब्जाने वाले दिलीप उन्हीं को मात देकर जनता दल के टिकट पर विधायक (1990-2000) बने थे. नेता बनने के बाद दिलीप ने अपना दबदबा कायम करने के लिए अपने भाई अनंत को जिम्मेदारी सौंपी थी.

Advertisement
Advertisement