scorecardresearch
 

बाबा बागेश्वर दरबार, भक्ति अपार, भीड़ बेशुमार... धीरेंद्र शास्त्री ने बिहार में उड़ा दिया गर्दा, 5 PHOTOS देखें

Bageshwar Baba: पटना के नौबतपुर तरेत पाली मठ में चल रहे कार्यक्रम के दौरान हैरानी भरा नजारा दिखाई दे रहा है. जिधर भी नजरें जा रही हैं, उधर लोगों का हुजूम नजर आ रहा है. यहां हनुमंत कथा का वाचन कर रहे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की एक झलक पाने को बेताब भक्त दूर-दूर से पहुंचे हैं. ये सारे भक्त धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार में अर्जी लगाना चाहते हैं.

Advertisement
X
पटना में बाबा बागेश्वर के दर्शनों के लिए भीड़ बेकाबू.
पटना में बाबा बागेश्वर के दर्शनों के लिए भीड़ बेकाबू.

Bageshwar Baba Dhiendra Shastri: बिहार की राजधानी पटना में बाबा बागेश्वर यानी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम का चौथा दिन है. आज धीरेंद्र शास्त्री पटना की सडकों पर खुली गाड़ी में नजर आए. उन्होंने महावीर मंदिर में पूजा पाठ किया. पटना में बाबा बागेश्वर को देखने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. भीषण गर्मी के बावजूद उनके कार्यक्रम में रत्ती भर भी जगह नहीं बची. 

Advertisement

बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम स्थल नौबतपुर तरेत पाली मठ पर तो पूरा नजारा हैरानी भरा दिखा. जिधर भी नजरें गईं, उधर लोगों का हुजूम नजर आया. बाबा की एक झलक पाने को बेताब भक्त दूर-दूर से यहां पहुंचे हैं. ये सारे बाबा भक्त धीरेंद्र शास्त्री के 'दिव्य दरबार' में अर्जी लगाना चाहते हैं. भक्तों को भरोसा है कि बाबा उनकी समस्याएं दूर कर देंगे. 

नौबतपुर में 189 साल पुराने तरेत-पाली मठ के पास बने भव्य पंडाल में  बिहार, यूपी, झारखंड के दूर दराज इलाकों से भारी भीड़ आई हुई है. ऊपर से जानलेवा गर्मी. इसके बावजूद मेले जैसा माहौल है. कोई माथे पर चंदन टीके से 'राम' का नाम लिखवा रहा है तो कोई 'राधे राधे.' 

कथा परिसर के आसपास मेले जैसा माहौल.

बाबा के कार्यक्रम में अव्यवस्थाओं का आलम भी है. पंडाल में जगह नहीं है. जिसको जहां जगह दिख रही है, वहीं डटने की कोशिश कर रहा है. लेकिन परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. लोग पंडाल में ही सो रहे हैं और हर दिन हो रहे भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं. 

Advertisement
रात में भी पंडाल नहीं छोड़ रहे लोग. (फोटो: बागेश्वर धाम सरकार)

बाबा बागेश्वर ने काफी पहले ही बिहार की राजधानी पटना में अपने कार्यक्रम का ऐलान कर दिया था. लिहाजा, बिहार क्या, बिहार के बाहर से भी लोगों को पटना पहुंचने का वक्त मिल गया. जिस जगह पर हनुमंत कथा चल रही है वहां तो भीड़ है ही.

बाबा बागेश्वर जिस होटल में ठहरे हैं, वहां भी लोगों का बड़ा हुजूम जमा है. सबके मन में बाबा के लिए गजब की दीवानगी है और सब 'दिव्य दरबार' में अर्जी लगाकर अपनी समस्या का समाधान चाहते हैं. 

पंडाल में गर्मी से बेचैन बाबा के भक्तगण.

बीती रात हनुमंत कथा खत्म करके जब बाबा बागेश्वर अपने होटल लौटे तो समर्थकों की भारी भीड़ वहां भी पहुंच गई. श्रद्धालुओं की दीवानगी देखते हुए बाबा को होटल के बाहर आना पड़ा. होटल के बाहर आकर उन्होंने अपने भक्तों को भजन भी सुनाए. पटना में बाबा बागेश्वर को देखने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है.  

भक्तों के लिए होटल के बाहर आए धीरेंद्र शास्त्री.

बिहार में बाबा ने जबरदस्त मजमा लगा दिया है. बिहारी अंदाज में कहें तो गर्दा उड़ा दिया है. भौकाल काट दिया है. अब बाबा अर्जी भी ले रहे हैं और पर्ची भी निकाल रहे हैं. बाबा बागेश्वर अपने दिव्य दरबार में भक्तों का दुखड़ा सुन रहे हैं. उनके समाधान-निदान भी बता रहे हैं. पहले दौरा बीच में ही छोड़कर लौट जाने वाले थे, लेकिन अब अर्जी-पर्ची की पारी खेल रहे हैं. 

Advertisement
दिव्य दरबार में अर्जी लगाता युवक.

आज फिर बाबा का दिव्य दरबार सजेगा. भक्तों की तो भरमार रहेगी ही, लेकिन बाबा बागेश्वर की बिहार में मौजूदगी सिर्फ आस्था की आस नहीं है. इसके आसपास सियासत भी जमकर हो रही है. दिव्य दरबार तो एक झांकी असली कहानी तो अभी बाकी है. ये भी पढ़ें:- बागेश्वर धाम से गायब हो रहे लोग, 4 महीने के भीतर हुए 21 लापता

दि्व्य दरबार तो सजा लेकिन मामला हिंदूत्व और हिदू राष्ट्र के उस संकल्प- विकल्प से जुड़ा है जो सीधे साल 2024 के चुनाव और बिहार विधानसभा चुनाव से मुद्दों को धार दे रहे हैं. बाबा हिंदू राष्ट्र रट रहे हैं और  भक्तों की अर्जी पर पर्ची निकाल रहे हैं. 

बागेश्वर बाबा के ड्राइवर बने थे मनोज तिवारी, अब जुर्माना लगाएगी पटना ट्रैफिक पुलिस

सूबे के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बाबा बागेश्वर के प्रवचन में नहीं जाने पर गिरिराज सिंह जमकर हमला बोला है. केंद्रीय मंत्री ने कहा, सनातन में भले ही तेजस्वी नहीं जा रहे हैं, लेकिन वह इफ्तार पार्टी में टोपी पहन कर जाते हैं. इससे मुझे कोई एतराज नहीं है. वोट बैंक की राजनीति करने वाले लोग सनातन में जात-पात तो कर ही लेंगे काम चल जाएगा. लेकिन उधर तो पक्का टोपी पहनना पड़ेगा. इफ्तार में जाना ही पड़ेगा. 

Advertisement
धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत करते केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह.

 
बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री के बिहार दौरे के साथ ही राजनीत बयानबाज़ी अपने चरम पर है. बिहार सरकार के कुछ मंत्री बाबा के खिलाफ बयानबाज़ी कर रहे हैं. वहीं, बीजेपी बाबा के समर्थन में खुलकर इसका जबाब भी दे रही है. पहले वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज़ प्रताप ने बाबा बागेश्वर का विरोध किया था. अब बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने बाबा धीरेन्द्र शास्त्री को ढोंगी बाबा बताया. इसके बाद एक बार फिर बयानबाज़ी तेज़ हो गयी है. ये भी पढ़ें:- कथा संपन्न होने के बाद यजमान की पत्नी को भगा ले गया कथावाचक धीरेंद्र का शिष्य 

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और बीजेपी के विधायक जीवेश मिश्रा ने दरभंगा में न सिर्फ बाबा के खिलाफ बोलने वाले मंत्री पर जमकर अपनी भड़ास निकाली, बल्कि हिन्दू राष्ट्र बनाने की मांग का पूरा समर्थन करते हुए बाबा के साथ खड़े रहने की बात कही. बाबा को ढोंगी बतानेवाले मंत्री की शिक्षा दीक्षा पर सवाल खड़े करते हुए कहा, 'बिहार किसी के बाप की जागीर नहीं है, जो किसी के आने और जाने पर रोक लगा सके.'  

कहां है बागेश्वर धाम?

बागेश्वर धाम मंदिर मध्य प्रदेश राज्य के छतरपुर जिले में मौजूद है. जिले के गंज नामक कस्बे से करीब 35 किमी दूर गढ़ा गांव पड़ता है और उसी गांव में हनुमान जी महाराज का एक मंदिर है. यही मंदिर प्रांगण बागेश्वर धाम और हनुमान जी बागेश्वर धाम सरकार के नाम से प्रसिद्ध हैं. 
 
बागेश्वर धाम सरकार के मुख्य पुजारी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हैं, जो बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर के नाम से विख्यात हैं. शास्त्री देशभर में धार्मिक कथाओं का वाचन करते हैं. साथ ही यह कथावाचक लगातार अपने चर्चित बयानों और कथाओं के दौरान लगने वाले दिव्य दरबार को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं.  देखें Video:-

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement