पटना के गांधी मैदान में हुए ब्लास्ट में शामिल तीन संदिग्ध आतंकियों के नेपाल भागने की खबर के बाद सुरक्षा ऐजेंसियों में हड़कंप मच गया है. आतंकी नोमान अंसारी, रफीक अंसारी और हकीमुल्लाह रांची से भागकर रायपुर चले गए थे. लेकिन अब ये तीनों रायपुर से भी भाग चुके हैं और एनआईए सूत्रों के मुताबिक ये तीनों नेपाल घुसने की फिराक में है.
एनआईए ने न सिर्फ बिहार और उत्तर प्रदेश पुलिस को इनके फोटो भेजकर इन्हें पकड़ने के लिए सतर्क किया है बल्कि इन तीनों पर 5-5 लाख का इनाम भी घोषित कर दिया है. नोमान और रफीक बोधगया व पटना ब्लास्ट में मौके पर मौजूद रहने वाले आतंकी हैं जबकि हकीमुल्लाह इसकी साजिश में शामिल था. इन तीनों की जानकारी पुलिस को इम्तियाज से हुई पूछताछ और रांची के इरम लॉज में हुई छापेमारी के बाद मिली थी.
एनआईए की टीम पिछले कई दिनों से इनका ठिकाना तलाश रही थी लेकिन रायपुर में जबतक वो इन आतंकियों के ठिकाने तक पहुंचती उससे पहले ये तीनों फरार हो चुके थे. ये तीनो रांची के रहने वाले है. इन आतंकियों पर पटना और बोधगया में आतंकी हमले में शामिल होने के पुख्ता सबूत सुरक्षा ऐजेंसियों के पास है. यही वजह है कि एनआईए ने रविवार को इनके फोटो के साथ ही इनपर इनाम की राशि भी जारी की.
सुरक्षा ऐजेंसियों के मुताबिक ये तीनों ब्लास्ट की सबसे अहम कड़ी है. सुरक्षा ऐजेंसियों ने इन्हें पकड़ने के लिए बिहार-नेपाल सीमा पर गश्त तेज कर दी है. सीमा पर तैनात सुरक्षा ऐजेंसियों को इनकी तस्वीरें भेजी गई है.
अब तक एनआईए इस ब्लास्ट में पांच आतंकियों की तलाश कर रही है. ये पांचों फिलहाल सुरक्षा ऐजेंसियों की पकड़ से बाहर हैं. तहसीन अख्तर और हैदर अली पहले से ही फरार है जिन पर एनआईए ने 10 लाख का इनाम रखा है जबकि इन तीनों पर रविवार को ही इनाम का ऐलान हुआ है.