पटना में रविवार को हुए सिलसिलेवार विस्फोट के मामले में झारखंड पुलिस ने महत्वपूर्ण सुराग मिलने का दावा किया है और घटना के मामले में पूछताछ के लिए छह लोगों को हिरासत में लिया है.
पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने कहा, ‘पटना विस्फोट मामले में हमें महत्वपूर्ण सुराग मिला है. हमने छह लोगों को हिरासत में लिया है.’
हालांकि, उन्होंने विस्तृत विवरण देने से इंकार कर दिया कि कहां पर छह लोगों को हिरासत में लिया गया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी विस्फोटों की जांच कर रही है.