नोटबंदी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कैशलेस अर्थव्यवस्था बनाने को लेकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं और इसी क्रम में शनिवार को उन्हीं के कैबिनेट के मंत्री पटना की सड़कों पर एक कप चाय और एक बैग खरीदते नजर आए और इसके लिए उन्होंने डिजिटल भुगतान भी किया. मोदी कैबिनेट के यह मंत्री सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद हैं.
दरअसल केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने शनिवार को पटना में 'डिजिधन अभियान' की शुरुआत करने के बाद एक चाय की दुकान पर पहुंच गए और वहां एक कप चाय की चुस्की ली और इसके लिए उन्होंने आधार कार्ड के माध्यम से डिजिटल भुगतान किया.
इसके बाद मंत्री जी पहुंच गए पटना से 50 किलोमीटर दूर बख्तियारपुर और वहां पर भी उन्होंने एक दुकान से एक लैपटॉप बैग खरीदा और इसके लिए भी उन्होंने आधार कार्ड के जरिए ही डिजिटल भुगतान किया. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'मैंने एक कप चाय के लिए डिजिटल भुगतान किया और दुकानदार ने भी इसे सहर्ष स्वीकारा. डिजिटल भुगतान देश में क्रांति लाएगा.'
रविशंकर प्रसाद ने पटना में 'डिजिधन अभियान' की शुरुआत की जिसके तहत व्यापारियों और कारोबारियों को डिजिटल भुगतान और कैशलेस ट्रांजैक्शन को लेकर जागरुक किया गया और उन्हें मुफ्त में स्वाइप कार्ड मशीन भी बांटे गए. रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'डिजिटल भुगतान देश को ईमानदार बनाने की कोशिश है. हमने यह कार्यक्रम पूरे देश में शुरू किया है. इसी को लेकर हमने व्यापारियों और कारोबारियों को मुफ्त में स्वाइप कार्ड मशीन का वितरण किया है.'